पीएम मोदी ने रात में बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की, भ्रमण कर देखी विकास की हकीकत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरबों रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगातें देने के बाद देर रात मंदिर जाकर बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की तथा शहरी क्षेत्र में करीब 35 किलोमीटर का भ्रमण कर विकास की हकीकत

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरबों रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगातें देने के बाद देर रात मंदिर जाकर बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की तथा शहरी क्षेत्र में करीब 35 किलोमीटर का भ्रमण कर विकास की हकीकत देखी।
श्री मोदी ने अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के प्रथम दिन शनिवार रात बुलेट प्रूफ गाड़ी से घूमकर बदलते शहर की तस्वीरें देखीं। प्रधानमंत्री ने गाड़ी की अगली सीट पर बैठकर शहर का भ्रमण किया तथा अपने संसदीय क्षेत्र में गत चार वर्षों के दौरान हुए कई प्रमुख विकास कार्यों को बेहद करीब से देखकर अभिभूत हुए। भ्रमण के समय उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ भी मौजूद थे।
इससे पहले श्री मोदी ने वाराणसी के राजातालाब में विशाल जनसभा को संबोधित किया तथा डीरेका प्रेक्षागृह में पार्टी द्वारा आयोजित प्रबुद्धजनों के एक कार्यक्रम में भाग लिया। करीब पांच सौ विशिष्टजनों की मौजूदगी में वाराणसी में चार वर्षों में हुए विकास कार्यों से संबंधित पुस्तिका ‘‘मेरी काशी’’ एवं वृत्त चित्र का विमोचन किया गया। श्री मोदी, राज्यपाल राम नाईक और रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा की मौजूदगी में श्री योगी ने पुस्तक का विमाेचन किया।
डीरेका गेस्ट हाउस में अल्प विश्राम के बाद श्री मोदी काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिविधान से बाबा भाेलेनाथ का दुग्धाभिषेक किया। उन्होंने बुलेट प्रूफ गाड़ी में बैठकर भ्रमण करते हुए रंग-बिरंगी रोशनी से नहाये मंदिर एवं अन्य इमारतों को करीब से निहारा। बीएचयू में परिसर में प्रवेश करते हुए मुख्यद्वार पर स्थापित भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा को आते-जाते नमन किया।
मंदिर में पूजा-अर्चना के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 राकेश भटनागर के अलावा यहां के प्रो0 चंद्रमौलि उपाध्याय और चीफ प्रॉक्टर प्रो0 रोयना सिंह भी मौजूद थीं।


