Top
Begin typing your search above and press return to search.

देश में युगांतकारी परिवर्तन लायें हैं मोदी : शाह

भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय राजनीति से जातिवाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए प्रामाणिक कदम उठाए जिससे देश में युगांतकारी परिवर्तन आया है

देश में युगांतकारी परिवर्तन लायें हैं मोदी : शाह
X

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय राजनीति से जातिवाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए प्रामाणिक कदम उठाये जिससे देश में युगांतकारी परिवर्तन आया है।

श्री शाह ने यहां भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व पत्रकार आर. बालशंकर द्वारा श्री मोदी के चार साल के कार्यकाल में उनके बारे में सार्वजनिक जीवन में उठने वाले सवालों की पड़ताल पर आधारित पुस्तक ‘नरेंद्र मोदी: रचनात्मक विघटनकर्ता - नए भारत का निर्माता’ के विमोचन के अवसर पर ये बात कही। पुस्तक काे केरल के समाचार समूह मातृभूमि के प्रकाशन कोणार्क ने प्रकाशित किया है।

भाजपा अध्यक्ष ने श्री मोदी के शासन की विशेषताओं को रेखांकित करते हुए कहा कि श्री मोदी ने कभी भी लोगों को अच्छे लगने वाले फैसले नहीं किये। उन्होंने ऐसे फैसले किये जो लोगों के लिए अच्छे हों। उन्होंने कहा कि श्री मोदी जी के नेतृत्व में देश में युगांतकारी परिवर्तन आया है। उनके कार्यकाल में पांच करोड़ गरीबों का जीवन स्तर ऊपर उठा है। उन्होंने श्री मोदी के व्यक्तित्व की विशेषताओं का वर्णन करते हुए कहा कि श्री मोदी एक बहुत धैर्यवान श्रोता हैं। वह सबकी बात बहुत ध्यान से सुनते हैं और उस पर रचनात्मक काम करते हैं।

उन्होंने श्री मोदी को लेकर विपक्ष की आलोचनाओं पर पलटवार करते हुए कहा कि जिन लोगों ने 55 साल तक देश को चलाया वो आज साढ़े चार साल देश को चलाने वाले से पूछते हैं कि क्या हुआ है। उन्होंने कहा, “कामदार को देश सेवा का मौका मिला तो नामदार को जलन हो रही है।”

श्री शाह ने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति, भ्रष्टाचार, विकास आदि के क्षेत्र में 2014 के बाद से बहुत बदलाव आया है। पहले सरकारें इसलिए बनायीं जातीं थीं कि सत्तासुख मिले लेकिन श्री मोदी ने सरकार बनाकर देश को बदलने एवं सुधार लाने का काम किया है। राजनीति के मूल मर्म में बदलाव अाया है और गुणात्मक सुधार दिखाई देने लगे हैं। गांवों एवं शहरों में असर दिखने लगा है। शासन की पद्धतियों में बदलाव जनता महसूस करने लगी है।

उन्होंने कहा कि श्री मोदी की सरकार में आज देश का हर परिवार देश के अर्थतंत्र से जुड़ चुका है। मोदी सरकार ने आयुष्मान योजना के तहत देश के 55 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपये तक स्वास्थ्य बीमा देना का काम किया है। लेकिन जिन लोगों ने चार पीढ़ी तक शासन किया उन्होंने गरीब के स्वास्थ्य की चिंता कभी नहीं की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने भारत की विदेश नीति में महत्वपूर्ण परिवर्तन किये हैं। आज अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की स्वीकार्यता बढ़ी है और भारत विश्व पटल पर अपने हितों को दृढ़ता के साथ रखता है।

लेखक श्री बालशंकर ने कहा कि इस पुस्तक में भीड़ द्वारा पीट पीट कर हत्या की घटनाअों से लेकर श्री मोदी की नीति पर जितने भी लांछन लगे हैं या आरोप लगाए गये हैं, उन सबका उत्तर निहित है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it