Begin typing your search above and press return to search.
मोदी सरकार की मुस्लिम विरोधी नीतियां चिंता का विषय : रोथ
अंतरराष्ट्रीय संस्था मानवाधिकार वॉच के कार्यकारी निदेशक केनेथ रोथ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की मुस्लिम विरोधी नीतियों के कारण संगठन काफी चिंतित है।

न्यूयॉर्क। अंतरराष्ट्रीय संस्था मानवाधिकार वॉच के कार्यकारी निदेशक केनेथ रोथ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की मुस्लिम विरोधी नीतियों के कारण संगठन काफी चिंतित है।
श्री रोथ ने मंगलवार को कहा,“हम कश्मीर में उनके कार्यों, असम में उनके कार्यों और अब हाल ही में इस भेदभावपूर्ण नागरिकता कानून द्वारा मोदी सरकार के मुस्लिम विरोधी नीति के बारे में बेहद चिंतित हैं।”
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने संसद ने पाकिस्तान, बंगलादेश और अफगानिस्तान से आए हिंदू, सिख, बुद्ध, जैन, पारसी और ईसाई धर्म के लोगों को नागरिकता प्रदान करने वाला विधेयक नागरिक संशोधन कानून (सीएए) पारित किया था। इसके अनुसार मुस्लिमों को इसके तहत नागरिकता नहीं दी जाएगी।
इससे पहले पिछले वर्ष पांच अगस्त को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की घोषणा की थी।
Next Story


