मोदी सरकार कार्यकाल सुशासन का आईना : नड्डा
भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि 2014 से पहले और 2014 के बाद की देश की स्थिति को देखकर समझा जा सकता है कि ‘सुशासन’ क्या होता है

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि 2014 से पहले और 2014 के बाद की देश की स्थिति को देखकर समझा जा सकता है कि ‘सुशासन’ क्या होता है।
श्री नड्डा ने यहां सुशासन महोत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर अपने संबोधन में कहा कि मोदी सरकार के 10 वर्ष के कार्यकाल को सुशासन के रूप में रेखांकित किया जायेगा।
इस आयोजन के उद्धघाटन समारोह में श्री नड्डा के अलावा महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
सुशासन महोत्सव का मकसद मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान सभी क्षेत्रों के विकास कार्यों और सुशासन के प्रमुख बिंदुओं को देश के सामने रखना है।
श्री नड्डा ने कहा, “ 2014 से पहले और 2014 के बाद देश की स्थिति को देख कर आप
समझ सकते हैं की सुशासन व्यवस्था क्या है? राजनीति की संस्कृति को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने बदला है। ”
उन्होंने भाजपा सरकार के कार्यकाल में उपलब्धियों की चर्चा करते हुये कहा कि हर क्षेत्र में किये गये उल्लेखनीय कार्यों से देश में विकास की लहर चल पड़ी है। उन्होंने कहा कि भारत में डिजिटल इंडिया के आने से देश का विकास हर क्षेत्र में हुआ है।
उन्होंने कहा, “ नल जल योजना के तहत हमने वहां भी पानी पहुँचाया है, जहाँ हमारी बहनें तीन किलोमीटर पहाड़ से नीचे आकर पानी ले जाया करती थीं, हमने उन सभी सपनों को साकार किया है जो देश की जनता ने अच्छे दिन की अपेक्षा में देखी थीं।”


