Top
Begin typing your search above and press return to search.

चीनी ऐप्स पर सरकार की एक और कार्रवाई,43 चीनी ऐप्स पर लगा बैन

भारत सरकार ने आज 43 मोबाइल ऐप्स पर और प्रतिबंध लगा दिया है. इससे पहले भी भारत तीन बार इस तरह के कदम उठा चुका है. और कुल 224 ऐप्स पर पहले बैन लगाया जा चुका है

चीनी ऐप्स पर सरकार की एक और कार्रवाई,43 चीनी ऐप्स पर लगा बैन
X

भारत सरकार ने आज 43 मोबाइल ऐप्स पर और प्रतिबंध लगा दिया है. इससे पहले भी भारत तीन बार इस तरह के कदम उठा चुका है. और कुल 224 ऐप्स पर पहले बैन लगाया जा चुका है. लद्दाख में चीन के साथ तनातनी के बीच भारत सरकार पिछले कुछ महीने से लगातार चीनी ऐप्स पर बैन लगाती आ रही है, सबसे पहले भारत ने 29 जून को टिकटॉक समेत 59 ऐप को बैन कर दिया था. दावा किया गया था कि इन ऐप्स के जरिए चीन भारत से जुड़ी कई सूचनाओं को चुरा रहा था. जो भारत के लिए भविष्य में परेशानी बढ़ा सकता था. बैन किए गए ऐप्स में शेयर इट, यूसी ब्राउजर, वीचैट और कैम स्कैनर जैसे कई और ऐप भी शामिल थे. जिनके भारत में कई करोड़ यूजर्स थे. ऐप्स पर दूसरी कार्रवाई जुलाई में भारत सरकार ने की और इस बार 47 ऐप्स को भी बैन किया था. इन ऐप्स के बारे में कहा गया कि ये पहले बैन किए गए 59 ऐप्स के क्लोन के तौर पर काम कर रहे थे और इनसे यूजर्स के डेटा को चीन में स्टोर किया जा रहा था. उसके बाद 2 सितम्बर को 118 चाइनीज मोबाइल ऐप्स पर बैन लगाया था. और अब 43 मोबाइल ऐप्स पर सरकार ने बैन लगा दिया है. इस बार जिन 43 ऐप्स पर बैन लगाया गया है इनमें से ज्यादातर डेटिंग ऐप्स हैं. बैन किए गए ऐप्स में कुछ पुराने ऐप हैं, लेकिन ज़्यादातर ऐप्स ऐसे हैं जो सपोर्टिव ऐप के तौर पर काम करते हैं. अलीबाबा के कुछ ऐप्स पहले भी बैन किए गए थे. लेकिन इस बार भी अलीबाबा के कुछ सपोर्टिंग ऐप्स को बैन किया गया है. इनमें अलीसप्लार्स , अलीएक्सप्रेस और अली पे कैशियर जैसे ऐप्स शामिल हैं.

ये है बैन ऐप्स की लिस्ट

- अलीसप्लार्स मोबाइल ऐप
- अलीबाबा वर्कबेंच
- अलीएक्सप्रेस - स्मार्ट शॉपिंग, बेटर लिविंग
- अलीपे कैशियर
- लालमूव इंडिया - डिलीवरी ऐप
- ड्राइव विद लालमूव इंडिया
- स्नैक वीडियो
- कैमकार्ड - बिजनेस कार्ड रीडर
- कैमकार्ड - बीसीआर (वेस्टर्न)
- सोल- फॉलो द सोल टू फाइंड यू
- चाइनीज सोशल - मुफ्त ऑनलाइन डेटिंग वीडियो ऐप और चैट
-डेट इन एशिया - एशियाई सिंगल्स के लिए डेटिंग और चैट
- वीडेट- डेटिंग ऐप
- मुफ्त डेटिंग ऐप-सिंगोल, स्टार्ट योर डेट!
- एडोर ऐप
- ट्रूयली चाइनीज- चीनी डेटिंग ऐप
- ट्रूयली एशियन - एशियाई डेटिंग ऐप
- चाइनालव: चीनी सिंगल्स के लिए डेटिंग ऐप
- डेट माइ एज: चैट, मीट, डेट मेच्योर सिंगल्स ऑनलाइन
- एशियनडेट: एशियाई सिंगल्स खोजें
- फ्लर्टविश: सिंगल्स के साथ चैट करें
- गॉयज़ ओनली डेटिंग: गे चैट
- ट्यूबिट: लाइव स्ट्रीम
- वी वर्क चाइना
- फर्स्ट लव लाइव- सुपर हॉट लाइव ब्यूटीज़ लाइव ऑनलाइन
- रेला - लेस्बियन सोशल नेटवर्क
- कैशियर वॉलेट
- मैंगोटीवी
- एमजीटीवी- हुनानटीवी आधिकारिक टीवी ऐप
- वीटीवी - टीवी वर्जन
- वीटीवी - सीड्रामा, केड्रामा और अधिक
- वीटीवी लाइट
- लकी लाइव- लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप
- टाओबाओ लाइव
- डिंगटॉक
- आइडेंटिटी वी
- आइसोलैंड 2: ऐसेज़ ऑफ टाइम
- बॉक्सस्टार (अर्ली एक्सेस)
- हीरोज़ इवॉल्व्ड
- हैप्पी फिश
- जेलीपॉप मैच- डेकोरेट योर ड्रीम आइसलैंड
- मुंचकिन मैच: मैजिक होम बिल्डिंग
- कॉन्क्विस्टा ऑनलाइन II


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it