किसानों की मौत के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार: कुलदीप सिंह तंवर
हिमाचल किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह तंवर ने किसान आंदोलन में चौंतीस किसानों की मौत के लिए सीधे तौर पर मोदी सरकार को जिम्मेवार ठहराते हुये कहा है कि मोदी सरकार के जिद तथा अड़ियल रवैये के चलते किसानों को अपनी जानें गंवानी पड़ी हैं

शिमला। हिमाचल किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह तंवर ने किसान आंदोलन में चौंतीस किसानों की मौत के लिए सीधे तौर पर मोदी सरकार को जिम्मेवार ठहराते हुये कहा है कि मोदी सरकार के जिद तथा अड़ियल रवैये के चलते किसानों को अपनी जानें गंवानी पड़ी हैं।
उन्होंने कहा कि ये शहादतें व्यर्थ नहीं जाएगी बल्कि किसान आन्दोलन के इतिहास में अदभुत यादगार बनेगी। शिमला के सांगटी में शहीद किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने आज कहा कि किसान सभा ने आज प्रदेशभर के सभी जिलों में खण्ड, तहसील, पंचायत एवं गांव स्तर पर किसान आन्दोलन में शहीद हुए किसानों की शहादत को याद करते हुए श्रद्धांजलि दिवस मनाया गया।
डा तंवर ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा उद्योगपतियों के लाभ के लिए लाए गए कृषि क्षेत्र में काले कानूनों को वापस करना होगा, नहीं तो केवल देश का किसान ही नहीं तमाम उपभोक्ताओं पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। यह मोदी सरकार इन कानूनों को तो अध्यादेश के रूप में 5 जून को लाई थी मगर अदानी ग्रुप ने तो किसानों के उत्पादों के लिए बड़े बड़े स्टोर का ढांचा उससे पहले की खड़ा कर दिया था। अब इन्ही उद्योगपतियों के दबाव के आगे झुकते हुए करोड़ों किसानों तथा देश की जनता के जीवन को दांव पर लगा दिया है।
इस अवसर पर सभा के राज्य वित्त सचिव सत्यवान पुण्डीर ने बताया कि सरकार के तंत्र द्वारा विभिन्न प्रकार के झूठे प्रचार फैलाने को जनता ने ठुकरा दिया है। केन्द्रीय कृषि मंत्री द्वारा जारी पत्र में दर्शाए गए प्रावधानों के मुताबिक एक बड़ा सवाल उठता है कि फिर इन कानूनों का औचित्य ही क्या रह जाता है। तथा क्यों जिद के कारण किसानों की जिंदगियों को दांव पर लगाया जा रहा है।


