मोदी सरकार की तीन तलाक बिल पर अध्यादेश लाने की तैयारी
सरकार संसद में अटके तीन तलाक बिल पर अध्यादेश ला सकती है और इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है, हालांकि ये अध्यादेश कब आएगा,इसका समय तय नहीं किया गया है।

नई दिल्ली। सरकार संसद में अटके तीन तलाक बिल पर अध्यादेश ला सकती है और इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है, हालांकि ये अध्यादेश कब आएगा,इसका समय तय नहीं किया गया है।
तीन तलाक बिल को संसद में पास कराने के लिए मोदी सरकार ने पूरा ज़ोर लगा दिया। लोकसभा में तो जैसे तैसे ये बिल पास हो गया, लेकिन सरकार उच्च सदन यानी कि राज्यसभा में बिल को पास नहीं करवा पाई। विपक्ष इस बिल में संशोधन पर अड़ा है, लेकिन मोदी सरकार टस से मस होने का नाम नहीं ले रही है। जिसके चलते तीन तलाक बिल अधर में ही अटका है।
इन सबके बीच अब खबर आ रही है कि मोदी सरकार तीन तलाक बिल पर अध्यादेश लाने की तैयारी कर रही है।
बताया जा रहा है कि बुधवार को ही मोदी कैबिनेट की बैठक में इस मसले पर विचार होना था, मगर नहीं हो सका।
कहा जा रहा है कि जल्द ही सरकार इस पर मुहर लगा सकती है,सूत्रों की माने तो अध्यादेश में वही प्रावधान होंगे जो कि लोकसभा से पास हो चुके विधेयक में हैं। यानी कि तीन तलाक गैर जमानती अपराध होगा, इसके तहत दोषी को तीन साल तक के कारावास की सजा होगी। इसके अलावा तीन तलाक पीड़िता मजिस्ट्रेट की अदालत में गुजारा-भत्ता और नाबालिग बच्चों की कस्टडी की मांग कर सकती है।


