“मोदी सरकार का नाम बदलकर ‘पेपर लीक सरकार’ हो: सुरजेवाला
सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के पेपर लीक होने की कड़ी आलोचना करते हुए आज मोदी सरकार पर सीधा निशाना

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के पेपर लीक होने की कड़ी आलोचना करते हुए आज मोदी सरकार पर सीधा निशाना साधा और कहा कि इसका नाम बदल कर ‘पेपर लीक सरकार’ रखा जाना चाहिए।
Modi Govt should be renamed as ‘Paper Leak Govt’!
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 28, 2018
SSC Scam jeopardised the future of over 2 Cr Youth. #CBSE Xth & XIIth class #PaperLeak has road hit the aspirations & hard work of lakhs of toiling students.
Modiji,
Your Govt has imperiled the future of our ‘Exam Warriors’! pic.twitter.com/JRcW6zwtQN
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया “मोदी सरकार का नाम बदलकर ‘पेपर लीक सरकार’ किया जाना चाहिए।
Modi Govt should be renamed as #PaperLeakSarkar
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 28, 2018
Our Statement on #CBSE papers leak:- pic.twitter.com/vgxdzPaVe7
कर्मचारी चयन आयोग(एसएससी) घोटाले ने देश के दो करोड़ से ज्यादा युवाओं का भविष्य अंधेकारमय कर दिया है।
अबकी बार, पेपर लीक सरकार !
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 28, 2018
पहले, SSC पेपर लीक ने 2 करोड़ नौजवानों के भविष्य पर लगाया प्रश्न चिन्ह और अब CBSE दसवीं व बारहवीं का पेपर हुआ लीक!
लाखों युवाओं का भविष्य अधर में!
शिक्षा माफ़ियाँ के व्यारे-नारे!
युवा फिर रहें मारे-मारे!
मोदी जी जवाब दें? pic.twitter.com/BwahyeEOwE
सीबीएससी के 10वीं तथा 12वीं कक्षा के पेपर लीक होने से कड़ी मेहनत करने वाले लाखों बच्चों के भविष्य की आकांक्षाओं पर चोट पहुंची है। मोदीजी आपकी सरकार ने ‘परीक्षा के योद्धाओं’ के भविष्य पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। ”
गौरतलब है कि सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक ने आज बारहवीं कक्षा के अर्थशास्त्र के पेपर और दसवीं कक्षा के गणित के पेपर लीक होने की खबर काे संज्ञान में लेते हुए इन्हें दोबारा आयोजित कराने का निर्णय लिया है।
इन परीक्षाओं के लिए नयी तिथियों और इससे संबंधित अन्य विवरणों की जानकारी एक सप्ताह के भीतर सीबीएसई की वेबसाइट पर जारी की जाएगी।


