मोदी सरकार को मिला विश्व बैंक का साथ
जीडीपी में गिरावट से विपक्ष और अपनी ही पार्टी के कुछ नेताओं के निशाने पर आई मोदी सरकार को विश्व बैंक का साथ मिला है
वाशिंगटन। सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में गिरावट से विपक्ष और अपनी ही पार्टी के कुछ नेताओं के निशाने पर आई मोदी सरकार को विश्व बैंक का साथ मिला है। बैंक का मानना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था जल्दी ही मंदी से उबरने में सफल होगी।
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की बैठक से पहले विश्व बैंक प्रमुख जिम योंग किंग ने कहा है कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था में सुस्ती अस्थायी है और यह जल्दी ही रफ्तार पकड़ेगी।
किंग ने यहां संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा,“भारतीय अर्थव्यवस्था में सुस्ती अस्थायी है और यह जल्दी ही पटरी पर लौट आएगी। जीएसटी का असर जल्दी दूर होगा और इसके सकारात्मक असर दिखेगा।
” बैठक में शामिल होने के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली की अगुवाई में एक दल अगले सप्ताह यहां आयेगा। गौरतलब है कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी 5.7 प्रतिशत रह गई। आज नयी दिल्ली में जीएसटी परिषद् की बैठक हो रही है जिसमें छोटे उद्यमों और निर्यातकों के लिए कुछ राहत की घोषणा हो सकती है।


