मोदी सरकार ने चुनावी बांड व्यवस्था को कानूनी जामा पहनाया: येचुरी
मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी ने राजनीतिक दलों के लिए चंदे की चुनावी बांड व्यवस्था को राजनीतिक भष्ट्राचार बढाने वाला करार देते हुए इसे समाप्त करने की मांग की है ।

नयी दिल्ली। मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी ने राजनीतिक दलों के लिए चंदे की चुनावी बांड व्यवस्था को राजनीतिक भष्ट्राचार बढ़ाने वाला करार देते हुए इसे समाप्त करने की मांग की है ।
माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने चुनावी बांड व्यवस्था बनाकर उसे कानूनी जामा पहनाया है ।
उन्होंने कारपोरेट कम्पनियों द्वारा चुनावी बांड के माध्यम से राजनीतिक दलों को चंदा देने पर रोक लगाने की मांग करते हुए कहा कि इस संबंध में उनकी पार्टी ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दाखिल की है जिस पर केन्द्र सरकार और चुनाव आयोग को कल ही नोटिस जारी किया गया है ।
उन्होंने चुनाव सुधारों पर जोर देते हुए कहा कि चुनाव लड़ना बहुत खर्चीला हो गया है और अब छोटी पार्टियों के लिए यह बहुत मुश्किल हो गया है ।
कारपोरेट सामाजिक दायित्व की राशि से लोकतंत्र को मजबूत किया जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि विदेशी कम्पनियां बड़े पैमाने पर भारतीय जनता पार्टी को आर्थिक मदद कर रही है और नयी व्यवस्था के कारण वह किसी को इसकी जानकारी देने के लिए भी बाध्य नहीं है जो सूचना के अधिकार कानून का उल्लंघन है ।


