मोदी सरकार लोकतंत्र को कुचलने का प्रयास कर रही: शरद यादव
लोकतांत्रिक जनता दल (लोजद) के संरक्षक शरद यादव ने आज आरोप लगाया कि देश में अधोषित आपातकाल लागू है तथा मोदी सरकार लोकतंत्र को कुचलने का प्रयास कर रही है ।

नयी दिल्ली। लोकतांत्रिक जनता दल (लोजद) के संरक्षक शरद यादव ने आज आरोप लगाया कि देश में अधोषित आपातकाल लागू है तथा मोदी सरकार लोकतंत्र को कुचलने का प्रयास कर रही है और कहा कि इसका राजनीतिक दलों को जमकर विरोध करना चाहिए ।
यादव ने यहां पार्टी के स्थापना सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी से देश में दहशत का माहौल बना दिया है और इसके कारण सभी राजनीतिक दल भी चुप हैं । सरकार के मंत्री भी डरते हैं और उचित बात सार्वजनिक रुप से नहीं कर पाते हैं । संविधान ने लोगों को वोट और बोलने की आजादी दी है लेकिन मोदी सरकार की कार्यशैली से यह खतरे में पड़ती जा रही है ।
समाजवादी नेता ने कहा कि कर्नाटक में 55 प्रतिशत लोगों ने भाजपा के खिलाफ वोट दिया है और उसे 104 सीटें मिली है जबकि कांग्रेस और जनता दल (एस) को 117 सीटेें मिली है इसके बावजूद वहां भाजपा सरकार को शपथ दिलायी गयी है ।
मणिपुर , गोवा और मेधालय में कांग्रेस को अधिक सीटें थी इसके बावजूद कम सीट रखने वाली पार्टियों की सरकार बनवा दी गयी । बिहार में महागठबंधन टूटने के बाद राष्ट्रीय जनता दल सबसे बड़ा दल था लेकिन उसकी सरकार बनवाने के बजाय जनता दल (यू ) के नेता नीतीश कुमार की सरकार गठित करवा दी गयी ।


