पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का श्रेय ले रही रही है मोदी सरकार: अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश में पूर्व की अखिलेश सरकार और योगी सरकार के बीच एक बार फिर श्रेय लेने की होड़ शुरु हो गई है

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में पूर्व की अखिलेश सरकार और योगी सरकार के बीच एक बार फिर श्रेय लेने की होड़ शुरु हो गई है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन को लेकर सपा और बीजेपी में जंग छिड़ी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने वाले हैं लेकिन उससे पहले अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है।
दरअसल 2019 में लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का उद्घाटन कर जनता को अपना काम दिखाना चाहते हैं। पिछले दिनों एक रिपोर्ट भी आई थी जिसमें कहा गया था कि पीएमओ ने मंत्रालयों से पूछा है कि 6 महीने में पीएम मोदी कितनी योजनाओं का फीता काट सकते हैं।
इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद पीएम मोदी आज वाराणसी के आजमगढ़ जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने पहुंचे हैं लेकिन जिस एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास कर वो जनता के सामने काम का बखान करना चाहते हैं क्या वो काम वाकई उनकी सरकार में हुआ है। ये सवाल अखिलेश यादव के आरोप के बाद उठ रहे हैं।
दरअसल पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को लेकर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पीएम मोदी और योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हमारी योजनाओं से समाजवादी शब्द हटाकर राज्य की योगी सरकार हमारी खड़ी फसल काट रही है। समाजवादी पार्टी ने दावा किया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सपा सरकार में ही कर दिया था।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी सरकार में ही 22 दिसंबर 2016 को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया गया था। वहीं अखिलेश के इस हमले पर बीजेपी ने पलटवार किया है। योगी सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा कि सपा को हर अच्छी योजनाओं का श्रेय लेने की आदत पड़ गई है।


