मोदी सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही: कांग्रेस
एसएससी की परीक्षा में पेपरलीक को लेकर प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर पुलिस लाठीचार्ज को ‘आपराधिक कार्रवाई’ करार दी

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की परीक्षा में पेपरलीक को लेकर प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर पुलिस लाठीचार्ज को ‘आपराधिक कार्रवाई’ करार देते हुए आज मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रश्नपत्रों के समय से पूर्व सार्वजनिक होने के मामले पर अपनी चुप्पी तोड़कर स्पष्टीकरण देना चाहिए।
कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मोदी सरकार पिछले चार साल से युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। इससे युवाओं में नकारात्मक भावों का संचार हाे रहा है जो देश के हित में नहीं है।
उन्हाेंने कहा कि एसएसी और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) में प्रश्न पत्र लीक हो रहे हैं। इन्हें लेकर युवा और उनके माता पिता चिंतित है। इनको प्रदर्शन भी हो रहे हैं। लेकिन मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर या कोई और मंत्री स्थिति स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं। मोदी को इस संबंध में अपनी चुप्पी तोड़कर स्पष्टीकरण देना चाहिए।
एसएससी के पेपरलीक मामले में प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर कल हुए पुलिस लाठीचार्ज की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार की आपराधिक कार्रवाई है। ये अपने देश के नागरिक हैं। इनकी बात सुनी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं मांग का समर्थन करते हुए कहा कि पूरे मामले की जांच उच्चतम न्यायालय के न्यायधीश से करायी जानी चाहिए।


