मोदी सरकार गरीब किसानों की नहीं सुन रही : राहुल
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पिछले 18 दिन से यहां जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे तमिलनाडु के किसानों से मिलने गए और उनकी समस्याएं सुनी
नयी दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पिछले 18 दिन से यहां जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे तमिलनाडु के किसानों से मिलने गए और उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर रही है लेकिन गरीब किसानों की नहीं सुन रही है।
तमिलनाडु के किसानों से मुलाकात के बाद श्री गांधी ने पत्रकारों से कहा कि मोदी सरकार को देश के किसान और गरीब की चिंता नहीं है। उन्होंने केंद्र सरकार को किसान विरोधी करार दिया और कहा कि वह सिर्फ बड़े उद्योगपतियों की सुनती है और किसान तथा गरीब पर ध्यान नहीं देती है।
उन्होंने कहा,“मोदी सरकार गरीब और किसान विरोधी है। पिछले तीन साल में इस सरकार ने एक लाख 40 हजार करोड़ रुपया देश के 50 सबसे बड़े उद्योगपतियों का माफ किया है तो किसानों की क्या गलती है, इनकी मदद क्यों नहीं हो रही है।”
कांग्रेस नेता ने कहा कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के धनी लोगों का कर्ज माफ कर सकते है तो देश के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले किसान का कर्ज माफ क्यों नहीं किया जा सकता।
प्रदर्शनकारी किसानों की बात सुनी जानी चाहिए लेकिन सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है। गौरतलब है कि तमिलनाडु के किसान पिछले 18 दिनों से यहां जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांग है कि सूखा राहत का पूरा पैसा उन्हें मिले। उनका आरोप है कि बैंक इस राशि से उनके ट्रैक्टर आदि के लिए गए पहले के ऋण को काट रही है।


