मोदी सरकार राफेल मामले में सच को छुपा रही है: कांग्रेस
कांग्रेस प्रवक्ता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने आज केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर राफेल विमान मामले में सच को छिपाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे जुड़े विपक्ष के सवालों के जवाब सामने आना

ग्वालियर। कांग्रेस प्रवक्ता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने आज केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर राफेल विमान मामले में सच को छिपाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे जुड़े विपक्ष के सवालों के जवाब सामने आना चाहिए।
तिवारी ने यहां संवादाताओं से चर्चा में कहा कि राफेल विमान खरीदी में बड़ा घोटाला हुआ है। एक लड़ाकू विमान की कीमत पांच सौ 26 करोड़ रूपए थी और अब इसका सौदा 1670 करोड़ रूपयों में किया गया। एक विमान की कीमत पर ही इतना बड़ा अंतर है। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती है।
तिवारी ने इस संपूर्ण मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता भी इस मुद्दे को लेकर गलतबयानी कर रहे हैं। कांग्रेस इस मुद्दे को उठाती रहेगी और अंजाम तक पहुंचाएगी।
इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी और अन्य पार्टी नेता भी मौजूद थे।


