आढ़तियों को आयकर नोटिस थमाकर उत्पीड़न कर रही है मोदी सरकार: कांग्रेस
कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के साथ अन्याय करने के साथ ही अब आढ़तियों का उत्पीड़न करने पर उतर आये हैं और उनकी सरकार ने पंजाब के बाद अब हरियाणा के आढ़तियों को भी आयकर नोटिस भेजकर डराना शुरू कर दिया है

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के साथ अन्याय करने के साथ ही अब आढ़तियों का उत्पीड़न करने पर उतर आये हैं और उनकी सरकार ने पंजाब के बाद अब हरियाणा के आढ़तियों को भी आयकर नोटिस भेजकर डराना शुरू कर दिया है।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मंगलवार को कहा “मोदी जी, इनकम टैक्स, सीबीआई, ईडी के अलावा भी कुछ पता है आपको। पंजाब के बाद अब हरियाणा के आढ़तियों को आयकर नोटिस थमाकर आप क्या दिखाना चाहते हैं।”
उन्होंने कहा कि सरकार का काम नोटिस देना नही है बल्कि जनता को न्याय देना होता है लेकिन मोदी सरकार न्याय देने की बजाय नोटिस भेजकर आढ़तियों को डराने धमकाने का काम कर रही है। उनको समझ लेना चाहिए कि आढ़ती इस तरह के नोटिस से डरने वाले नहीं हैं। किसान भी किसी धमकी से डरता नहीं है लेकिन पीएम मोदी को यह भी समझना चाहिए कि यह उत्पीडन उन्हें बहुत महँगा पड़ेगा।
कांग्रेस प्रवक्ता ने पीएम मोदी पर सीधा हमला किया और कहा कि उनके नेतृत्व वाली सरकार को उत्पीड़न करने में आनंद आता है। उन्होंने लिखा “सूट-बूट वाले फकीर की आँखें कब खुलेंगी। मोदी जी, आप इतिहास के सबसे क्रूर प्रधानमंत्री साबित हुए हैं। आपकी सरकार के हाथ अन्नदाताओं के खून से सने हैं । ज़रा भी नैतिकता बची है तो तीनों काले क़ानून वापस लीजिए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और उनकी सरकार के मंत्री भारत की खाद्य सुरक्षा के लिए खतरा बन गये हैं। किसान जो आंदोलन कर रहे हैं वह श्री मोदी द्वारा बनायी गयी छवि का परिणाम है।


