मोदी सरकार चिदम्बरम के परिवार के सदस्यों को प्रताड़ित कर रही: कांग्रेस
कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि मोदी सरकार सीबीआई तथा ईडी का दुरुपयोग करके एअरसेल मैक्सिस मामले में पूर्व वित्त मंत्री तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदम्बरम के परिवार के सदस्यों को प्रताड़ित कर रही है
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि मोदी सरकार केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) तथा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का दुरुपयोग करके एअरसेल मैक्सिस मामले में पूर्व वित्त मंत्री तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदम्बरम के परिवार के सदस्यों को प्रताड़ित कर रही है।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां जारी एक बयान में कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ईडी तथा सीबीआई सरकार की कठपुतली बन कर काम रहे हैं और उसके इशारे पर विपक्ष के नेताओं तथा उनके परिवार के सदस्यों को प्रताड़ित किया जा रहा है।
चिदम्बर ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा था कि सीबीआई तथा ईडी उनके पुत्र कार्ति चिदम्बरम का उत्पीड़न कर रही है। इन एजेंसियों को कार्ति को प्रताड़ित करने की बजाय पूर्व वित्त मंत्री के तौर पर उनकी भूमिका को देखते हुए उनसे पूछताछ करनी चाहिए।
उन्होंने सीबीआई पर तथ्यों को तोड़मरोड़कर पेश करने का भी आरोप लगाया था। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा सरकार के इशारे पर सीबीआई तथा ईडी तथ्यों को नजरअंदाज कर रही है।
उन्होंने कहा कि विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड(एफआईपीबी) ने एअरसेल-मैक्सिस सौदे को मंजूरी दी थी और इसमें भारत सरकार के छह सचिव शामिल रहे हैं। सचिव स्तर पर मामले से जुड़े सभी तथ्यों की पड़ताल करने के बाद तत्कालीन वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने इसे मंजूरी दी थी।


