मोदी सरकार ने सैन्य बलों के साथ किया भेदभाव : कांग्रेस
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार ने सैन्य बलों तथा पूर्व सैनिकों के कल्याण की योजनाओं में कटौती कर उनके साथ भेदभाव किया है

नई दिल्ली। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार ने सैन्य बलों तथा पूर्व सैनिकों के कल्याण की योजनाओं में कटौती कर उनके साथ भेदभाव किया है।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मंगलवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि पिछले पाँच साल के दौरान मोदी सरकार ने व्यवस्थित तरीके से सैन्य बलों के मनोबल को कम करने वाले कदम उठाये हैं। सैन्य बलों के कल्याण की योजनाओं के लिए बजट घटाया गया है और इस तरह से देश की सुरक्षा के साथ समझौता करने का प्रयास हुआ है।
प्रवक्ता ने कहा कि मोदी सरकार अपने प्रचार-प्रसार के लिए विज्ञापनों पर पाँच हजार करोड़ रुपये खर्च कर सकती है, लेकिन उसके पास जवानों के वेतन, उनके कल्याण की योजनाओं तथा जरूरी हथियार खरीदने के लिए पैसा नहीं है। इस संबंध में उन्होंने रक्षा लेखा नियंत्रक के उस निर्णय का हवाला दिया है जिसमें सैन्य अधिकारियों को दौरों तथा प्रशिक्षण के लिए मिलने वाले अस्थायी भत्ते को रोका गया है।


