चुनावी वादे पूरे करने में विफल रही मोदी सरकार: पुनिया
कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया ने मोदी सरकार पर पिछले चार वर्षों में संवैधानिक संस्थाओं का अवमूल्यन करने का आरोप लगाया ।

रायपुर। कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया ने मोदी सरकार पर पिछले चार वर्षों में संवैधानिक संस्थाओं का अवमूल्यन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह चुनावी वादे पूरा करने में पूरी तरह से विफल रही है।
पुनिया ने मोदी सरकार के चार साल के कार्यकाल पर आज यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि देश में बेरोजगारी बढ़ी है, महंगाई बेलगाम हो गई किसानों को लागत का दोगुना समर्थन मूल्य देने में असफल रही है। भ्रष्टाचार चरम पर है, रक्षा बजट कम हुआ और विदेश नीति भी चरमरा गई है।उन्होंने मोदी सरकार को कोसते हुए उनकी खामियां गिनाई और कहा कि यह एक विश्वासघाती सरकार है।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अच्छे बहुमत के बाद भी अच्छी सरकार देने में असफल रहे। हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख नहीं आया। हर वर्ग के साथ विश्वासघात किया है। यूपीए ने अपना काम किया अपने काम में जनधन का उपयोग करके ऐसा जश्न कभी नहीं मनाया।उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी स्थानों पर भाजपा और आरएसएस के लोगों भरा जा रहा है।
चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठे है।राज्यपाल के पद का भी कैसा सदुपयोग हो रहा है सब जान रहे है।अपने राजनीतिक विरोधियों को ईडी एवं सीबीआई के जरिए परेशान करने का खेल चल रहा है।
पुनिया ने कहा कि हर सेक्टर में नोटबंदी के बाद रोजगार घट गए। सरकार दो करोड़ युवाओं को हर साल रोजगार देने में असफल रही। उन्होने कहा कि लोकपाल बिल पास हो गया परंतु मजबूत लोकपाल की नियुक्ति अब तक नहीं हो सकी।लोकपाल की नियुक्ति के लिए उन्हें फुर्सत नहीं है।
उन्होने पूछा कि विदेशों में जमा 80 लाख करोड़ रूपए का कालाधन 100 दिन में वापस लाकर हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख जमा करने के वादे क्या हुआ ?


