Top
Begin typing your search above and press return to search.

मोदी सरकार चीन मुद्दे पर संसद में नहीं कराना चाहती चर्चा : खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केन्द्र की मोदी सरकार पर लोकतंत्र को खत्म करने के प्रयास करने एवं चीन मुद्दे पर संसद में चर्चा नहीं कराना चाहने का आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस देश के साथ हैं और हम सभी लोग मिलकर इस देश की रक्षा के लिए एक होकर लड़ना चाहते है

मोदी सरकार चीन मुद्दे पर संसद में नहीं कराना चाहती चर्चा : खड़गे
X

अलवर। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केन्द्र की मोदी सरकार पर लोकतंत्र को खत्म करने के प्रयास करने एवं चीन मुद्दे पर संसद में चर्चा नहीं कराना चाहने का आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस देश के साथ हैं और हम सभी लोग मिलकर इस देश की रक्षा के लिए एक होकर लड़ना चाहते है लेकिन वह चर्चा से भाग रही है।

श्री खड़गे आज अलवर जिले के मालाखेड़ा में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आयोजित जनसभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हम सरकार से बस यही पूछ रहे थे कि वह चीन मुद्दे पर क्यों छुपा रही है लेकिन वह उत्तर देने के लिए तैयार नहीं, चर्चा के लिए तैयार नहीं, चर्चा से भाग रही हैं। हम तो जानकारी पूछ रहे हैं तो इस बारे में जानकारी देनी चाहिए।

उन्होंने कहा “हर जगह जो हमेशा मोदी सरकार जो अपनी पीठ थपथपा लेती है और कहती है कि हमें कोई डरा नहीं सकता और हम इतने मजबूत हैं कि कोई हमारी तरफ देख भी नहीं सकता। आपकी तरफ कोई हाथ उठाता नहीं है, रोज समस्याएं बॉर्डर पर बढ़ रही हैं और आप तो पहले यही बोले थे कि अगर किसी ने आंख उठाकर देखा, तो हम उनको शिक्षा दिलाएंगे और मैं पूछता हूं, जो सरहद पर इससे पहले हमारे 20 लोग जिन्होंने गलवान में शहादत दी, दूसरी ओर 18 बार मोदीजी और चीन के प्रेसीडेंट मिले, झूले में बैठकर झूले, सब कुछ हुआ, लेकिन ये क्यों हो रहा है, फिर रोज। गलवान में हुआ, डोकलाम में हुआ, आज फिर तवांग में हो रहा है। ये सारी चीजें चल रही हैं और फिर भी कोई पूछता है कि चर्चा करो, तो ये चर्चा करने को तैयार नहीं।”

उन्होंने कहा “मैंने आज भी सदन में यह मामला उठाया था और कहा, हमें कुछ नहीं, सदन में जो सीमा का मुद्दा है, चीन आज जो आक्रमण कर रहा है, उसके बारे में हम चर्चा चाहते हैं, दूसरा कुछ नहीं। लेकिन वो चर्चा के लिए तैयार नहीं है। बाहर तो शेर के जैसे बात करते हैं। लेकिन उनका जो चलना है, वो सिर्फ आप देखेंगे तो चूहों के जैसा है। हम कह रहे हैं उनको कि सदन में बात करना चाहते हैं, लोकसभा में, राज्यसभा में। हम नोटिस देते हैं। नोटिस देने के बावजूद भी वो चर्चा के लिए तैयार नहीं। हमने, चीन जो अतिक्रमण कर रहा है, उसके बारे में चर्चा करने के लिए पूछा गया, तो चर्चा के लिए अवसर नहीं दिया गया और कह दिया गया कि इस पर चर्चा की आवश्यकता नहीं है।”

उन्होंने कहा “हमको बताओ, देश की जनता को भी बताओ। संसद में क्‍या हो रहा है, सरकार क्‍या कह रही है, सरकार क्‍या कर रही है। अपने जवानों के बारे में, उनकी स्थिति क्‍या है बताईए, ये हम पूछ रहे हैं, दूसरा कुछ नहीं। हम देश के साथ हैं। श्री राहुल गांधी देश के साथ हैं, कांग्रेस देश के साथ हैं। हम सभी लोग मिलकर इस देश की रक्षा के लिए एक होकर लड़ेंगे, लेकिन आप छुपाते क्‍यों हों, आप क्‍यों छुपा रहे हों, बस यही पूछ रहे थे, लेकिन वो लोग उत्तर देने के लिए तैयार नहीं, चर्चा के लिए तैयार नहीं, चर्चा से भाग रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि यह सरकार बात तो जोरों से करती है, शोर मचाकर करती है, लेकिन लोकतंत्र को खत्‍म कर रही है। रोज जो ऑटोनोमस बॉडीज़ हैं, उनके जो अधिकार है, उनको खत्‍म कर रही है। ईडी, सीबीआई, सीवीसी जितनी भी एजेंसीज़ है, उन एजेंसीज़ का दुरुपयोग करके सबको डराने की कोशिश कर रहे हैं और कांग्रेस को भी डराने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस वाले कभी नहीं डरेंगे।

श्री खड़गे ने कहा कि भाजपा की सरकार किसानों के बारे में नहीं सोचती। आज महंगाई बहुत बढ़ गई है, इन्हीं मुद्दों को लेकर श्री राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री राहुल गांधी को यात्रा में जो जनता का सहयोग मिल रहा है, ये देखकर मुझे इतनी खुशी हो रही है कि कांग्रेस पार्टी वर्ष 2024 में जरूर जीतेगी।

उन्होंने केन्द्र की भाजपा नीत सरकार पर धर्म के नाम झगड़ा कराकर लोगों को बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस कारण कांग्रेस के साथ लोग जुड़ रहे हैं और खासकर युवा, महिलाएं, विद्यार्थी, छोटे एवं मध्यम बिजनेस करने वाले लोग, किसान, मजदूर, सब लोग जुड़ रहे हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it