आरबीआई के सर्वेक्षण से मोदी सरकार के ढोल की पोल खुली :सुरजेवाला
कांग्रेस ने रविवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के सर्वेक्षण से मोदी सरकार के ढोल की पोल खुल गई

नई दिल्ली। कांग्रेस ने रविवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के सर्वेक्षण से मोदी सरकार के ढोल की पोल खुल गई। कांग्रसे प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आरबीआई के आंकड़ों का जिक्र करते हुए कहा कि सर्वेक्षण में 72.8 फीसदी लोगों ने कहा कि उनकी आय में कोई इजाफा नहीं हुआ जबकि 79.2 फीसदी लोगों ने महंगाई की मार पड़ने की बात स्वीकारी।
सुरजेवाला ने एक ट्वीट के जरिये कहा, "आरबीआई के इस सर्वेक्षण से मोदी सरकार के ढोल की पोल खुल चुकी है।"
RBI के सर्वे ने खोली मोदी सरकार के ‘ढोल की पोल’-:
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 10, 2018
1. 72.8% लोगों ने बताया की आय में 0% बढ़ोतरी, बल्कि कमी हुई
2. 79.2% ने बताया कि महँगाई ने कमर तोड़ी
3. 68.5% मानते हैं कि रोज़गार की हालत ख़राब
4. 68.1% ने कहा आर्थिक हालत चिंताजनक
भाजपाईयों के ‘अच्छे दिन’,
जनता माँगे ‘बीते दिन’ pic.twitter.com/iLGEuwR1GV
उन्होंने कहा कि 72.8 फीसदी लोगों ने अपनी आय में बढ़ोतरी को शून्य बताया है, दरअसल आय में कमी हुई है।
सुरजेवाला ने एक रिपोर्ट को ट्विटर में संलग्न करते हुए कहा, "79.2 फीसदी ने कहा कि महंगाई ने उनकी कमर तोड़ दी है। 68.5 फीसदी ने माना कि रोजगार की स्थिति खराब है और 68.1 फीसदी ने कहा कि वित्तीय स्थिति चिंताजनक है।"
कांग्रेस प्रवक्ता ने एक कविता के जरिए भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा। उन्होंने कहा, "भाजपाइयो के अच्छे दिन, जनता मांगे बीते दिन।"


