मोदी सरकार गरीबों, किसानों और महिलाओं के सम्मान के लिए समर्पित: सिन्हा
रेल राज्य एवं संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने आज दावा किया कि केन्द्र में सत्तारूढ़ नरेन्द्र सरकार पूरी तरह से गरीबों, किसानों, नौजवानों और महिलाओं के सम्मान के लिए समर्पित है।

गाजीपुर। रेल राज्य एवं संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने आज दावा किया कि केन्द्र में सत्तारूढ़ नरेन्द्र सरकार पूरी तरह से गरीबों, किसानों, नौजवानों और महिलाओं के सम्मान के लिए समर्पित है।
सिन्हा ने जंगीपुर विधानसभा के जंगीपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर, शेखपुर हनुमान मंदिर और नेवादा ग्राम सभा में ग्राम स्वराज अभियान के तहत आज तीसरे दिन भी प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस निःशुल्क कनेक्शन का वितरण किया।
इस मौके पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि लालबहादुर शास्त्री प्रधानमंत्री थे और देश मे संकट की स्थिति थी, तब उन्होंने देशवासियों से आवाह्नन किया कि अन्न की कमी है इसलिए भोजन एक समय करें, और उनके सम्मान में देश वासियों ने उनके आवाह्न को सहर्ष स्वीकार करते उसका पालन किया। उसके बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के समर्थ, सम्पन्न लोगों का आवाह्न करते उनसे अपनी गैस सब्सिडी छोड़ने की अपील की जिसके तहत एक करोड़ से अधिक लोगों ने अपनी गैस सब्सिडी छोड़ दी।
उस धन से गरीब माँ बहनों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का प्रबंध किया।
उन्होंने कहा कि जब मोदी सरकार बनी तो 18 हजार गांवों में बिजली नहीं थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक हजार दिनों में सभी गांवों में बिजली उपलब्ध करा दी जाएगी लेकिन इस सरकार ने तेजी दिखाते नौ सौ दिनों में ही पहुंचाने का ऐतिहासिक कार्य कर दिया।
सिन्हा ने कहा कि केंद्र की प्रमुख उज्ज्वला, सौभाग्य, उजाला, जनधन, शौचालय, बीमा सहित सातों योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार कैम्प के माध्यम से आपको ये सुविधाएं उपलब्ध करा रही है।
इसका लाभ लेकर इन योजनाओं को सफल बनाने का काम करें।


