अडानी समूह का बचाव कर रही है मोदी सरकार: कांग्रेस
कांग्रेस ने मोदी सरकार पर उद्योगपति गौतम अडानी का बचाव करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि पिछले तीन-चार साल के दौरान प्राय: देखा गया है कि इस उद्योगपति के खिलाफ जहां भी जांच शुरू होती है सरकार

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने मोदी सरकार पर उद्योगपति गौतम अडानी का बचाव करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि पिछले तीन-चार साल के दौरान प्राय: देखा गया है कि इस उद्योगपति के खिलाफ जहां भी जांच शुरू होती है सरकार हस्तक्षेप कर मामले को जल्द बंद करा देती है।
कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राजस्व सतर्कता निदेशालय (डीआरआई) की एक रिपोर्ट के अनुसार अडानी समूह पर ऊर्जा उपकरणों की खरीद में 6600 करोड़ रुपए की हेराफेरी करने का आरोप लगाया गया। डीआरआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि उपकरणों को उनकी लागत मूल्य से 6600 करोड़ रुपए ज्यादा के दाम पर खरीदा गया है।
LIVE: Press briefing by Jairam Ramesh, former Union Minister. https://t.co/61rSGUEtW4
— Congress Live (@INCIndiaLive) September 17, 2018
उन्होंने कहा कि डीआरआई की रिपोर्ट के आधार पर अडानी समूह के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए थी लेकिन दबाव में सरकार के शीर्ष अधिकारियों ने कह दिया कि जांच रिपोर्ट में कुछ भी नहीं है और इसमें लगाए गए कोई भी आरोप सही नहीं है। इन आरोपों के आधार पर मामला बनता नहीं है इसलिए इस पूरे प्रकरण को ही बंद कर दिया गया। डीआरआई द्वारा इसकी जांच 2014 से की जा रही थी।
प्रवक्ता ने कहा कि इसी तरह से गुजरात में भी अडानी को बचाने का प्रयास हुआ है। वहां अडानी समूह ने 2007 में राज्य सरकार के साथ समझौता किया था कि वह 2 रुपए 40 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली उपलब्ध कराएगा। बाद में कंपनी करार से मुकर गयी और मदद मांगने लगी। उन्होंने कहा कि मामला उच्चतम न्यायालय पहुंचा तो न्यायालय ने कह दिया कि जो करार हुआ है उसी के आधार पर बिजली देनी होगी लेकिन राज्य सरकार न्यायालय के फैसले के विरुद्ध कंपनी को राहत देने पर सहमत हो गयी है।


