सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण का मोदी सरकार का फैसला ऐतिहासिक : मप्र भाजपा
केंद्र सरकार द्वारा सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत सवर्णो को आरक्षण दिए जाने के प्रस्ताव का मध्य प्रदेश की भाजपा इकाई ने स्वागत किया है

भोपाल। केंद्र सरकार द्वारा सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत सवर्णो को आरक्षण दिए जाने के प्रस्ताव का मध्य प्रदेश की भाजपा इकाई ने स्वागत किया है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि सवर्णो को आरक्षण दिए जाने का केंद्र सरकार का फैसला ऐतिहासिक है। सरकार के इस निर्णय ने एक बार फिर भाजपा की 'सबका साथ, सबका विकास' की नीति को ही रेखांकित किया है।
राकेश सिंह ने आगे कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट ने यह एक ऐतिहासिक फैसला किया है। आíथक आाार पर सवर्णो को भी सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान इस वर्ग के कल्याण में क्रांतिकारी कदम साबित होगा।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार प्रारंभ से ही सबका साथ-सबका विकास के मंत्र पर चलती रही है। उसी रास्ते पर चलते हुए सरकार समाज के सभी वर्गो को साथ में लेकर उनको उचित स्थान दिलाने और आगे बढ़ाने की दिशा में काम करते आई है।


