मोदी सरकार ने महिलाओं के सम्मान को बढ़ाया : जयाप्रदा
बॉलीवुड अभिनेत्री एवं सांसद जयाप्रदा ने आज कहा कि देश की आधी आबादी के लिए पांच वर्षों में मोदी सरकार ने हर योजना में सहभागिता सुनिश्चित कर महिला सशक्तिकरण को बढावा दिया है

भिंड। बॉलीवुड अभिनेत्री एवं सांसद जयाप्रदा ने आज कहा कि देश की आधी आबादी के लिए पांच वर्षों में मोदी सरकार ने हर योजना में सहभागिता सुनिश्चित कर महिला सशक्तिकरण को बढावा दिया है। उज्जवला योजना के माध्यम से बहनों को निशुल्क गैस कनेक्शन देकर उनके स्वास्थ्य की चिंता की तो आयुष्मान भारत के जरिए स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ करवाई है।
मध्यप्रदेश के भिंड में भाजपा प्रत्याशी संध्या राय के समर्थन में रोड शो के दौरान सुश्री जयाप्रदा ने कहा कि मुद्रा योजना के माध्यम से बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त करने का काम मोदी सरकार ने किया है, जबकि कांग्रेस की सरकारों में महिलाओं पर दिन प्रतिदिन अत्याचार होते थे। मोदी सरकार में महिलाएं न सिर्फ सुरक्षित हुई हैं, बल्कि सम्मान भी बढ़ा है। रोड शो में उन्हाेंने नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।
सुश्री जयाप्रदा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों को कर्जा माफी का दिलासा देने वाली कांग्रेस का झूठ चार माह के भीतर ही जनता के सामने बेनकाब हो चुका है। मध्यप्रदेश में किसानों का न कर्जमाफ हुआ और न युवाओं को रोजगार मिला है। उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि के माध्यम से मोदी सरकार ने छोटे किसानों के खातों में छह हजार रूपये भेजने का काम किया है।


