पश्चिम बंगाल की घटना पर मोदी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में भगदड़ की घटना में लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए प्रत्येक मृतक के परिजन को दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि दिए जाने की घोषणा की है।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में भगदड़ की घटना में लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए प्रत्येक मृतक के परिजन को दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि दिए जाने की घोषणा की है।
भगदड़ की यह घटना कल राज्य के गंगासागर द्वीप में काछुबेरिया में हुई थी। इस हादसे में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और दस गंभीर रुप से घायल हो गए थे। प्रधानमंत्री ने लेागाें की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए आज अपने शोक संदेश में कहा ‘ भगदड़ में लोगों की मौत बेहद दुखद है।
मृतकों के परिजनों के प्रति मैं गहरी संवदेना व्यक्त करता हूं और साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना करता हुूं।’ प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही प्रत्येक मृतक के परिजनो को 2 लाख रुपए तथा घायलों को 50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि देन की घोषणा की है। भगदड़ की यह घटना उस वक्त हुई जब श्रद्धालु मकर संक्रांति के अवसर पर गंगासागर में डुबकी लगाने के बाद कोलकाता लौट रहे थे।


