मोदी के प्रयास से देश की अर्थव्यवस्था को मिली मजबूती : राजपूत
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद मुकेश राजपूत ने रविवार को कहा कि दुनिया भर में छायी आर्थिक मंदी के बावजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से देश की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ हुई है

फर्रूखाबाद। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद मुकेश राजपूत ने रविवार को कहा कि दुनिया भर में छायी आर्थिक मंदी के बावजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से देश की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ हुई है और विकास को रफ्तार मिली है।
श्री राजपूत ने कहा कि देश के किसानों की आय दोगुना करने की कवायद तेजी से जारी है और इसके तहत इस वर्ष फर्रूखाबाद के किसानों को मक्का, गेहूं, गन्ना आदि फसलों की कम लागत अधिक उत्पादन और दोगुनी की जगह चौगुनी कीमतें मिली हैं।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से ही भारत सबसे तेज आर्थिक सुदृढ़ता में आज छठवें स्थान से पाचवें स्थान पर आ गया है।
श्री राजपूत ने कहा कि कोरोना वायरस से किसी को घबराने की कोई जरूरत नहीं बल्कि सावधानी हटी और दुर्घटना घटी की कहावत को अपनाते हुये आम नागरिकों को चाहिए कि वे कोरोना वायरस के प्रति पूर्ण सावधानियां बरतें ताकि हमारे देश में आया कोरोना वायरस आगे न बढ़ सके। यदि किसी को कोरोना वायरस के लक्षण महसूस होते है तो वह समीपवर्ती अस्पताल चिकित्सक से अपना परीक्षण व उपचार करा सकता हैं।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से सड़कों आदि के चल रहे निर्माण एवं विकास कार्य निचले स्तर गांव का जब तक उत्थान नहीं होता तब तक विकास का पहिया रूकने वाला नहीं हैं।


