सिक्किम के मुख्यमंत्री को पीएम मोदी ने दी जन्मदिन की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग को उनके जन्मदिन पर आज बधाई दी

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग को उनके जन्मदिन पर आज बधाई दी।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया,“सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग जी को जन्मदिन की बधाई। दो दशकों से अधिक समय से वह सिक्किम के विकास के लिए अथक रूप से काम कर रहे हैं। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।”
Birthday greetings to Sikkim CM Shri Pawan Chamling Ji. For over two decades he’s been tirelessly working for Sikkim’s growth. I pray for his long and healthy life. @pawanchamling5
— Narendra Modi (@narendramodi) September 22, 2018
इस वर्ष 29 अप्रैल को चामलिंग ने देश के किसी राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में सबसे लंबा कार्यकाल पूरा कर ना केवल एक नया इतिहास रचा बल्कि अबतक सबसे लंबी अवधि तक मुख्यमंत्री रहे पश्चिम बंगाल के वामपंथी नेता ज्योति बसु के रिकॉर्ड को भी वह पार कर गये।
सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के अध्यक्ष चामलिंग 12 दिसंबर 1994 को पहली बार मुख्यमंत्री बने थे और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
दिग्गज मार्क्सवादी नेता ज्योति बसु ने पश्चिम बंगाल में 21 जून 1977 से लेकर छह नवंबर 2000 के दौरान 23 वर्षाें तक पश्चिम बंगाल में शासन किया था।


