Begin typing your search above and press return to search.
मोदी ने कोविंद के राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति बनने पर आज उन्हें बधाई दी
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति बनने पर आज उन्हें बधाई दी। उन्हाेंने शपथ ग्रहण के दौरान कोविंद द्वारा दिए गए भाषण को बहुत ही प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि कोविंद ने देश की लोकतंत्र और विविधता की ताकत की मूल भावना को बहुत ही खूबसरती के साथ अपने भाषण में समाहित किया।
कोविंद ने आज देश के 14 वे राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। मुख्य समारोह संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में आयोजित किया गया था। उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जे एस खेहर ने कोविंद को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण के बाद केन्द्रीय कक्ष में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के साथ श्री कोविंद ने कुर्सियों की अदला बदली की औपचारिकता निभाई। इसके बाद श्री कोविंद राष्ट्रपति भवन की ओर प्रस्थान कर गए।
Next Story


