मोदी ने आडवाणी को दी जन्मदिन की बधाई, लिया आशीर्वाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री रिपीट उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के आवास पर जाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और आशीर्वाद लिया

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री रिपीट उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के आवास पर जाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और आशीर्वाद लिया।
श्री आडवाणी का आज 93 वां जन्मदिन है।
श्री मोदी ने श्री आडवाणी के साथ उनके आवास पर खींची गई तस्वीरों को साझा करते हुए कहा,“आडवाणी जी को जन्मदिन पर शुभकामना देने उनके आवास पर गया। उनके साथ समय व्यतीत करना सुखद अनुभूति है। मेरे जैसे कार्यकर्ता के लिये आडवाणी जी का समर्थन और मार्गदर्शन मूल्यवान रहेगा। देश के विकास में उनका योगदान अमिट है।”
इससे पहली श्री मोदी ने श्री आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देते ट्वीट किया था, “भाजपा को जन-जन तक पहुंचाने के साथ देश के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले श्रद्धेय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। वह पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं के साथ ही देशवासियों के प्रत्यक्ष प्रेरणास्रोत हैं। मैं उनकी लंबी आयु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।”


