Begin typing your search above and press return to search.
मोदी ने यूपी स्कूल बस हादसे पर शोक जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के एटा जिले में गुरुवार को हुए सड़क हादसे पर शोक जताया, जिसमें 15 स्कूली छात्रों की जान चली गई।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के एटा जिले में गुरुवार को हुए सड़क हादसे पर शोक जताया, जिसमें 15 स्कूली छात्रों की जान चली गई। मोदी ने ट्विटर पर लिखा, "दुखद हादसे से दुखी हूं.. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताता हूं और बच्चों की असमय मौत पर शोक व्यक्त करता हूं।"
I pray that those injured in the accident in Etah recover at the earliest.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 19, 2017
उन्होंने कहा, "मैं एटा हादसे में घायल हुए बच्चों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।"छात्रों को ले जा रही स्कूल बस घने कोहरे के चलते एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई, जिसके कारण 15 स्कूली छात्रों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक घायल हो गए।
Next Story


