Top
Begin typing your search above and press return to search.

मोदी का सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल का आह्वान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेट्रोलियम उत्पादों की आयात पर निर्भरता कम करने के लिए आज देशवासियों का सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल का आह्वान किया

मोदी का सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल का आह्वान
X

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेट्रोलियम उत्पादों की आयात पर निर्भरता कम करने के लिए आज देशवासियों का सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल से पेट्राेलियम पदार्थाें के आयात समेत कई समस्याओं का अंत हो सकेगा।

श्री मोदी ने कहा कि सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल को लेकर लोगों से मानसिकता में बदलनी चाहिए और मेट्रो से यात्रा ‘प्रतिष्ठा का विषय’ होना चाहिए ताकि इससे यात्रा करने वाले गर्व महसूस कर सकें ।

श्री मोदी ने मेट्रो की मैजेंटा लाइन का उद्घाटन करने के बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र नोएडा के ऐमिटी विश्वविद्यालय में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार शहरों में त्वरित परिवहन प्रणाली का विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल से निजी वाहनों की संख्या कम होगी जिससे पेट्रोलियम उत्पादों की खपत कम होगी और पर्यावरण की रक्षा भी होगी । इस समय बड़ी मात्रा में पेट्रोलियम उत्पादों का आयात किया जा रहा है जिसमें देश का बड़ा पैसा लग रहा है। सरकार 2022 तक आजादी की 75वीं वर्षगांठ में पेट्रोलियम उत्पादों के आयात में कमी लाने का पूरा प्रयास कर रही है । उन्होंने बताया कि इस मेट्रो को सौर ऊर्जा से भी जोड़ा गया है जिससे दाे मेगावाट सौर ऊर्जा का उत्पादन होगा । इससे पेट्रोलियम का खर्च कम होगा।

इससे पहले श्री मोदी ने कालका जी मंदिर से नोएडा के बोटैनिकल गार्डेन के बीच चलने वाली मेट्रो की मैजेंटा लाइन को हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया और इससे सफर भी किया । श्री मोदी के साथ केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी और संस्कृति मंत्री महेश शर्मा, उत्तरप्रदेश के राज्यपाल राम नाइक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्य के मंत्री सुरेश खन्ना, भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडे, स्थानीय विधायक पंकज सिंह और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह ने भी यात्रा की।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का युग संपर्क का युग है जिसके बगैर जिंदगी ठहर जाती है। मेट्रो का लाभ पीढ़ी दर पीढ़ी आम आदमी को मिलेगा। तीव्रगामी परिवहन को समय की मांग बताते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भारतीय मेट्रो दुनिया के पांच बड़े मेट्रो नेटवर्क में शुमार हो जाएगी जो देश के लिए गर्व की बात होगी । श्री मोदी ने मेट्रो के विकास में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को याद करते हुए कहा कि वह 24 दिसंबर 2002 को सबसे पहले मेट्रो यात्री बने थे और 15 साल बाद आज मेट्रो का नेटवर्क 100 किलोमीटर क्षेत्र के दायरे में फैल चुका है ।

उन्होंने कहा कि देश के 50 से अधिक शहरों में मेट्रो का नेटवर्क का काम चल रहा है और विदेशी पूंजी निवेशक भी इसमें रूचि ले रहे हैं।
संपादक कृपया शेष पूर्व प्रेषित से जोड़ लें ।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it