मोदी ने युवाओं के सपने तोड़े : राहुल
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर देश के युवाओं के सपने तोड़ने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि उन्होंने 2014 लोकसभा चुनाव में युवाओं से किए वादों को पूरा नहीं किया

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर देश के युवाओं के सपने तोड़ने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि उन्होंने 2014 लोकसभा चुनाव में युवाओं से किए वादों को पूरा नहीं किया।
श्री गांधी ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में श्री मोदी द्वारा किए गए वादों की सच्चाई सामने आ गई है।
उन्होंने ट्वीट किया, “ 2014 में उन्होंने (मोदी) ने लोगों से कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री बनायें और वादा किया कि वह युवाओं के लिए रोजगार के दो करोड़ अवसर पैदा करेंगे। 2016 में उन्होंने लोगों से यह कहते हुए नोटबंदी का समर्थन करने को कहा कि वह विदेशों से काला धन लेकर आयेंगे। ”
श्री गांधी ने कहा कि 2018 में इन वादों की सच्चाई सामने आ गयी। अब यह साफ है कि प्रधानमंत्री अपने सूट-बूट वाले दोस्तों को राफेल सौदे के जरिये फायदा पहुंचा रहे हैं और युवाओं के सपनों को तोड़ रहे हैं।


