मोदी तीन दिवसीय यात्रा पर गुजरात पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को गुजरात की तीन दिवसीय यात्रा पर रविवार को यहां पहुँचे

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को गुजरात की तीन दिवसीय यात्रा पर रविवार को यहां पहुँचे। गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सी. आर. पाटिल तथा अहमदाबाद के महापौर श्री किरीट परमार ने अहमदाबाद हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का ऊष्मापूर्ण एवं भावपूर्ण स्वागत किया।
मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन, मुख्य सचिव पंकज कुमार, पुलिस महानिदेशक आशिष भाटिया, वरिष्ठ सचिवों तथा अधिकारियों ने भी प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस तीन दिवसीय गुजरात यात्रा के दौरान मोढेरा (मेहसाणा), आमोद (भरूच), जामनगर तथा अहमदाबाद में अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन एवं शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री इसके अतिरिक्त आणंद तथा जामकंडोरणा (जामनगर) में रैली को भी संबोधित करेंगे।


