मोदी की लोगों से अपील, घर पर परिवार के साथ मनाएं योग दिवस
प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले गुरुवार को लोगों से अपील की कि वे कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर इस बार योग दिवस अपने घरों में परिवार के साथ सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मनायें

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले गुरुवार को लोगों से अपील की कि वे कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर इस बार योग दिवस अपने घरों में परिवार के साथ सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मनायें।
श्री मोदी ने लोगों से वीडियो संदेश के जरिए कहा, “हम असाधारण समय में छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस काे मनाने जा रहे हैं। आमतौर पर योग दिवस सार्वजनिक कार्यक्रमों और सामूहिक भागीदारी में होता है। इस वर्ष योग दिवस घर के अंदर मनाया जायेगा। इस वर्ष योग दिवस की थीम ‘घर पर योग’ और ‘परिवार के साथ योग’ होने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि महामारी के कारण इसे घर के अंदर ही मनाए और सामाजिक दूरी के सभी मानदंडों का पालन करें।”
प्रधानमंत्री ने लोगों को ध्यान दिलाते हुए कहा कि पूरी दुनिया महामारी से लड़ रही है। उन्होंने कहा, “योग उन कई चुनौतियों का बहुआयामी समाधान प्रदान करता है जिन्हें कोरोना वायरस लाया है। योग हमें अपनी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूती प्रदान करता है। यह दिमाग को मजबूत और स्वस्थ शरीर को सक्षम बनाता है। कोविड-19 के बाद का समय स्वास्थ्य देखभाल पर और ध्यान केन्द्रित करवायेगा। मुझे भरोसा है आने वाले समय में योग और भी लोकप्रिय हो जाएगा। योग का नियमित अभ्यास हमें भावनात्मक शक्ति प्रदान करता है।
प्रति वर्ष इक्कीस जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 जून को योग दिवस पर लोगों को सम्बोधित करेंगे। उनका संबोधन डीडी नेशनल, डीडी न्यूज, डीडी भारती, डीडी इंडिया, डीडी उर्दू, डीडी स्पोर्ट्स, डीडी किसान, सभी आरएलएसएस चैनलों और सभी क्षेत्रीय केंद्रों पर प्रसारित किया जायेगा।


