ब्रिक्स के बाद मोदी और शी जिनपिंग की बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नौंवे ब्रिक्स सम्मेलन से इतर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच स्वस्थ, स्थाई द्विपक्षीय संबंधों का आह्वान किया
शिएमेन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नौंवे ब्रिक्स सम्मेलन से इतर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच स्वस्थ, स्थाई द्विपक्षीय संबंधों का आह्वान किया। मोदी ने चीन में ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए शी को बधाई दी।
दोनों नेताओं की चीन के शिएमेन में तीन दिवसीय ब्रिक्स सम्मेलन और डायलॉग ऑफ एमर्जिग मार्किट एंड डेवलपिंग कंट्रीज के बाद मुलाकात हुई। शी ने मोदी को बताया, "दोनों देशों के स्वस्थ और स्थाई द्विपक्षीय संबंध मौलिक हितों के अनुरूप है।"
भारत और चीन के बीच डोकलाम को लेकर बीते दो महीने से चल रहा गतिरोध खत्म हो गया। यह गतिरोध जून में शुरू हुआ था, जिससे दोनों देशों के संबंध बुरी तरह प्रभावित हुए थे। इससे पहले मोदी ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी से भी मुलाकात की थी।


