मोदी और राव अपने वादे पूरा करने में विफल : राहुल
राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी और टीआरएस प्रमुख एवं केसीआर के नाम से लोकप्रिय कार्यवाहक मुख्यमंत्री के चंद्राशेखर पर अपना हमला जारी रखते हुए आरोप लगाया कि दोनों ही अपने वादे को पूरा करने में विफल रहे हैं

हैदराबाद। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) प्रमुख एवं केसीआर के नाम से लोकप्रिय कार्यवाहक मुख्यमंत्री के चंद्राशेखर राव पर अपना हमला जारी रखते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि दोनों ही अपने वादे को पूरा करने में विफल रहे हैं।
श्री गांधी ने तंदुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्र की भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार और राज्य की टीआरएस सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नवगठित तेलंगाना को लेकर आदर्श राज्य बनाने समेत कई उम्मीदें थीं लेकिन यह सम्पन्न से अब कर्ज के बोझ में डूबा हुआ राज्य बन चुका है।
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि राज्य में केवल केसीआर का परिवार संपन्न हुआ। उन्होंने बेरोजगार युवकों काे तीन हजार रुपये भत्ता देने तथा महिला संगठनों काे 10 लाख तक के ब्याज मुक्त कर्ज उपलब्ध कराने का भी वादा किया। उन्होंने किसानों के दो लाख रुपये तक के कर्ज को माफ करने तथा प्रत्येक मंडल में 30 बिस्तरों वाले अस्पताल के निर्माण का भी वादा किया।
इस अवसर पर तेलंगाना जन समिति के प्रमुख एम कोदनदरम ने कहा कि सत्ता में आने के बाद किसी भी कल्याणकारी योजना से किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की जाएगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम कुमार ने उम्मीद व्यक्त की कि इस चुनाव के बाद राज्य में कांग्रेस नीत जनमोर्चा गठबंधन की सरकार बनेगी।


