मोदी और मून जे इन ने गांधी को अर्पित की श्रद्धांजलि
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को राजधानी में महात्मा गांधी के शहीदी स्थल 30जनवरी मार्ग स्थित गांधी स्मृति का भ्रमण किया और बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की

नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को राजधानी में महात्मा गांधी के शहीदी स्थल 30 जनवरी मार्ग स्थित गांधी स्मृति का भ्रमण किया और बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्री मून अपनी पत्नी किम जुंग सूक के साथ भारत की चार दिन की यात्रा पर कल शाम आये हैं। श्री मून भारत -कोरिया बिजनेस फोरम की बैठक के बाद श्री मोदी के साथ गांधी स्मृति पहुंचे और श्री मोदी ने उन्हें महात्मा गांधी के आखिरी विश्राम स्थल का भ्रमण कराया। दोनों नेताओं ने उस स्थान पर पुष्पांजलि अर्पित की जहां बापू ने अंतिम श्वास ली थी।
दोनों नेताओं ने वहां लगा विशालकाय विश्व शांति घंटा बजाया। उन्होंने आगन्तुक पुस्तिका में टिप्पणियां भी अंकित कीं। इस मौके पर केन्द्रीय संस्कृति मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने दोनों नेताओं को गांधी पर पुस्तकों का एक-एक संग्रह और चरखे की प्रतिकृति भेंट की।
बाद में दोनों नेता मेट्रो में सवार होकर नोएडा गये जहां उन्होंने सैमसंग के विश्व के सबसे बड़े मोबाइल फोन उत्पादन संयंत्र का उद्घाटन किया।


