Top
Begin typing your search above and press return to search.

दुनिया के 10 शक्तिशाली लोगों की सूची में मोदी और अंबानी

फोर्ब्स ने दुनिया के 75 सबसे ताकतवर लोगों की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे ताकतवर हस्तियों में शुमार किया है । मशहूर पत्रिका फोर्ब्स ने

दुनिया के 10 शक्तिशाली लोगों की सूची में मोदी और अंबानी
X

नई दिल्ली । फोर्ब्स ने दुनिया के 75 सबसे ताकतवर लोगों की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे ताकतवर हस्तियों में शुमार किया है । मशहूर पत्रिका फोर्ब्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रिलांयस इडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को दुनिया के 75 सबसे ताकतवर लोगों की लिस्ट में शुमार किया है। पीएम नरेंद्र मोदी को इस लिस्ट में 9 वें पायदान पर जगह मिली वहीं उद्योगपति मुकेश अंबानी एकमात्र भारतीय हैं ।

फोर्ब्स ने लिस्ट जारी की है जिस्में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को हटाकार पहले पायदान पर जगह बनाने में सफलता हासिल की है ।

जिनपिंग ने पिछले लगातार चार सालों से इस लिस्ट में टॉप पर चले आ रहे पुतिन को दूसरे नंबर पर धकेल कर पहले पायदान पर कब्जा़ किया है । लिस्ट में तीसरे नंबर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप , चौथे पर जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल और पांचवें पर अमेजन प्रमुख जैफ बेजोस हैं।

पीएम मोदी के बाद फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (13 वें), ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे 14वें, चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग 15वें, एपल के सीईओ टिम कुक को 24वें नंबर पर रखा गया है । रिलांयस इडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी इस सूची में मोदी के अलावा स्थान पाने वाले एकमात्र भारतीय हैं। वहीं , माइफ्रोसॉफ्ट के सीईओ भारतीय मूल के सत्य नडेला को 40 वें नंबर पर रखा गय है।

फोर्ब्स ने कहा , " धरती पर लगभग 7.5 अरब लोग हैं , लेकिन इन 75 पुरुषों एवं महिलाओं ने दुनिया को बदलने का काम किया है। फोर्ब्स दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों की वार्षिक रैंकिंग के लिए हर 10 करोड़ लोगों में से एक शख्स की पहचान करता है , जिनका काम सबसे अहम हो "

फोर्ब्स ने कहा कि मोदी दुनिया के दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले देश भारत में " बेहद लोकप्रिय बने हुए हैं "। इसमें मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए मोदी सरकार के नवंबर 2016 के नोटबंदी के फैसले का हवाला दिया गया है.

हाल के वर्षों में मोदी ने आधिकारिक यात्रा के दौरान ट्रंप और जिनपिंग के साथ मुलाकात की और वैश्विक नेता के तौर पर अपनी पहचान बढ़ाई है। इसके अलावा मोदी जलवायु परिवर्तन से निपटने के अंतरराष्ट्रीय प्रयास में एक अहम शख्सियत के तौर पर उभरे हैं.

अंबानी पर , फोर्ब्स ने कहा कि अरबपति उद्योगपति ने 2016 में भारत के अति-प्रतिस्पर्धी बाजार में 4जी सेवा जियो शुरू करके कीमत की जंग छेड दी.

इस वर्ष सूची में 17 नए नामों को शामिल किया गया है , इसमें सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद 8वें नंबंर पर, सूची में पोप फ्रांसिस 6वें, बिल गेट्स 7वें, फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों 12वें, अलीबाबा के प्रमुख जैक मा को 21वें नंबर पर शामिल किया गया हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it