Top
Begin typing your search above and press return to search.

बुलेट ट्रेन परियोजना शिलान्यास के लिए मोदी, आबे कल पहुंचेगे गुजरात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जापान के उनके समकक्ष शिंजो आबे बहुप्रतीक्षित बुलेट ट्रेन परियोजना के शिलान्यास के सिलसिले में कल दो दिवसीय दौरे पर गुजरात आयेंगे

बुलेट ट्रेन परियोजना शिलान्यास के लिए मोदी, आबे कल पहुंचेगे गुजरात
X

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जापान के उनके समकक्ष शिंजो आबे बहुप्रतीक्षित बुलेट ट्रेन परियोजना के शिलान्यास के सिलसिले में कल दो दिवसीय दौरे पर गुजरात आयेंगे और इस दौरान दोनो नेता करीब आठ किलोमीटर लंबे एक भव्य रोड शो के बाद महात्मा गांधी के ऐतिहासिक साबरमती आश्रम तक पहुंचेगे।

अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल हवाई अड्डे पर दोपहर बाद करीब साढे तीन बजे श्री मोदी श्री आबे की अगवानी करेंगे।

उनके रोड शो का विवरण हालांकि दोनो नेताओं के कार्यक्रम के आधिकारिक विवरण में शामिल नहीं किया गया है पर भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने आज बताया कि इस रोड शो के दौरान उनका काफिला साबरमती रिवरफ्रंट के समांतर बनी सडक से भी गुजरेगा।

रास्ते में 28 स्थानों पर इतने ही राज्यों के कलाकारों की झांकी भी प्रदर्शित की जायेगी।

उन्होंने कहा कि जापान भारत के सबसे भरोसमंद साथियों में से हैं और उसके प्रधानमंत्री के स्वागत में कोई कमी नहीं होने दी जायेगी।
खासकर तब जब वह सीधे गुजरात आयेंगे और यही से वापस रवाना हो जाएंगे।

यह रोड शो करीब एक घंटे तक चलेगा। इसका ग्रांड रिहर्सल भी आज किया गया।

इस दौरान 28 राज्यों की कला वेशभूषा वाली ऐसी झांकियों, जो श्री आबे की भव्य स्वागत योजना का एक भाग है, का भी रिहर्सल किया गया।

दोनों नेता शाम लगभग सवा छह बजे यहां वास्तुकला का बेजोड नमूना माने जाने वाले पुराने शहर स्थित सीदी सैयद की जाली पर जायेंगे तथा पास ही अगासिये रेस्त्रां में रात का भोजन करेंगे। इस दौरान करीब एक सौ तरह के व्यंजन परोसे जायेंगे।

अपनी पत्नी के साथ आ रहे श्री आबे रात्रि विश्राम यहां वस्त्रापुर के हयात होटल में करेंगे।

अगले दिन यानी 14 सितंबर की सुबह करीब दस बजे दोनो यहां साबरमती रेलवे स्टेशन के निकट एथलेटिक्स स्टेडियम में एक समारोह में मुंबई अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना का शिलान्यास करेंगे।

इसके बाद श्री आबे श्री मोदी के साथ गांधीनगर में दांडी कुटीर संग्रहालय देखने जाएंगे।

गांधीनगर के महात्मा मंदिर में दोनों नेताओं के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की 12वीं भारत जापान वार्षिक शिखर बैठक होगी जिसमें परस्पर लाभ के कई समझौतों पर हस्ताक्षर किये जाएंगे।

समझा जाता है कि दोनों देशों के बीच ढांचागत क्षेत्र में निवेश, मेक इन इंडिया और डिजीटल इंडिया जैसे क्षेत्रों में सहयोग के अलावा क्षेत्रीय चुनौतियों का सामना करने के लिये एशिया अफ्रीका ग्रोथ कॉरीडोर और रक्षा संबंधों को बढ़ाने के बारे में ठोस विचार विमर्श होगा।

दोपहर के भोजन के पश्चात दोनों प्रधानमंत्री भारत जापान बिज़नेस फाेरम की बैठक में शिरकत करेंगे।

शाम को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी मेहमान नेता के सम्मान में रात्रिभोज देंगे जिसके पश्चात श्री आबे स्वदेश रवाना हो जाएंगे।
इस बीच इस दौरे के मद्देनजर राज्य की समुद्री सीमाओं पर भी सतर्कता बढा दी गयी है।

गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने आज साबरमती आश्रम तथा अन्य आयोजन स्थलों का दौरा किया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के कडे प्रबंध किये गये हैं।

ज्ञातव्य है कि श्री आबे का यह कोई पहला गुजरात दौरा नहीं है वह श्री मोदी के मुख्यमंत्रित्वकाल में पहलेे भी यहां आ चुके हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it