नवनिर्माण में जल प्रबंधन का आधुनिकीकरण जरूरी: कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मानव जीवन की खुशहाली के वास्ते बेहतर जल प्रवाह को महत्वपूर्ण बताते हुए आज कहा कि यदि देश के नव निर्माण काे मजबूत आधार प्रदान करना है
नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मानव जीवन की खुशहाली के वास्ते बेहतर जल प्रवाह को महत्वपूर्ण बताते हुए आज कहा कि यदि देश के नव निर्माण काे मजबूत आधार प्रदान करना है तो इसके लिए जल प्रबंधन का आधुनिकीकरण जरूरी है।
कोविंद ने जल संसाधन, नदी विकास और गंगा सरंक्षण मंत्रालय द्वारा यहां आयोजित पांच दिवसीय ‘पंचम भारत जल सप्ताह-2017’ का उद्घाटन करते हुए कहा कि जल संसाधनों के उपयोग के लिए बेहतर जल प्रबंधन समाज की बड़ी जरूरत बन गयी है।
जल के बिना जीवन का महत्व नहीं है इसलिए बेहतर जल प्रवाह अनिवार्य है। यह हमारी अर्थव्यवस्था, पारिस्थितिकी तथा मानव समाज की एकता के लिए अनिवार्य है।
उन्होंने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि भारत में दुनिया की 17 फीसदी आबादी है लेकिन हमारे पास दुनिया का सिर्फ चार फीसदी जल संसाधन है। बदलती स्थितियों के बीच जल जीवन का बड़ा संकट बन रहा है इसलिए समानता और विकास के लिए बेहतर जल प्रबंधन अनिवार्य हो गया है।
राष्ट्रपति ने कहा कि देश के समक्ष अपनी विशाल आबादी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के साथ ही हर खेत तक तथा सभी उद्योगों को पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने की बड़ी चुनौती है। इससे निपटने के लिए आधुनिक जल प्रबंधन के तरीके अपनाए जाने चाहिए जल संसाधनों का बेहतर और उचित प्रबंधन किया जाना आवश्यक है।


