शूटिंग चैम्पियनशिप में आदर्श ने जीता रजत पदक
एफएमएस के शूटर आदर्श सिंह ने हरियाणा राज्य शूटिंग चैम्पियनशिप में दो श्रेणियों में रजत पदक जीत कर अपने जिले और विद्यालय को गौरवान्वित किया
फरीदाबाद। एफएमएस के शूटर आदर्श सिंह ने हरियाणा राज्य शूटिंग चैम्पियनशिप में दो श्रेणियों में रजत पदक जीत कर अपने जिले और विद्यालय को गौरवान्वित किया।
25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल जूनियर पुरुष वर्ग तथा 25 मीटर स्टैण्डर्ड पिस्टल जूनियर पुरुष वर्ग में उन्होनें रजत पदक जीता।
शूटिंग चैम्पियनशिप 30 जून से 4 जुलाई 2017 तक फरीदाबाद के डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित की गई।
इस अवसर पर आदर्श ने अपने स्कूल एफएमएस और उनके माता-पिता को उनके लगातार समर्थन और प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद दिया।
स्कूल के निदेशक उमंग मलिक और प्रधानाचार्या शशिबाला ने अपने राज्य हरियाणा और उनके स्कूल एफएमएस को अपनी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री राम विलास शर्मा और भाजपा जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष अनीता शर्मा द्वारा रजत पदक से सम्मानित किया गया।
आदर्श सिंह ने हरियाणा राज्य इंटर स्कूल चैम्पियनशिप में 2017 में 10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर पुरुषों में भी रजत पदक जीता है।


