शीला फॉम कंपनी में आग बचाव को लेकर मॉक ड्रिल
ऑफ साइड आपात योजना रिहर्सल शनिवार शाम 3 तीन बजे जिला कंट्रोल रूम में दूरभाष के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि कारखाना शीला फॉर्म लिमिटेड में अग्निकांड हो गया है

ग्रेटर नोएडा। ऑफ साइड आपात योजना रिहर्सल शनिवार शाम 3 तीन बजे जिला कंट्रोल रूम में दूरभाष के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि कारखाना शीला फॉर्म लिमिटेड में अग्निकांड हो गया है इसके उपरांत जिला स्थित संकट समूह के सभी सदस्यों को कंट्रोल रूम द्वारा इस अग्निकांड की सूचना दूरभाष के माध्यम से तुरंत प्रसारित की गई। कारखाना मैसर्स एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा कमांड सेंटर का भी संचालन किया गया।
राहत शिविर माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक के तत्वाधान में स्थापित किया गया। वहां पर होंडा कार्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से प्रवीण चौधरी द्वारा स्थापित किए गए कर्मकारों की देखभाल की गई ऑफ साइड आपात योजना के रिहर्सल के समय सर्वप्रथम कारखाना स्टेशन ग्रेटर नोएडा की दमकल गाड़ी पहुंची जिनके द्वारा आग बुझाने में सहयोग प्रदान किया गया।
इसी दौरान राहतकर्मियों के द्वारा अंदर फंसे कर्मचारियों को बाहर निकाला गया जिनमें से 7 घायल कर्मचारियों को कैलाश अस्पताल में एंबुलेंस के द्वारा भेजा गया साथ ही शेष घायल कर्मचारियों को सुरक्षा के दृष्टिगत परिवहन विभाग द्वारा प्रदत गाड़ी के द्वारा शिवर में विस्थापित किया गया।
इसी दौरान मौके पर प्रशासन की ओर से कुमार विनीत अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अरुण कुमार सिंह मुख्य अग्निशमन अधिकारी, सुरेंद्र बहादुर व रामबहादुर सहायक निदेशक कारखाना, वी के राय उप-श्रमायुक्त, एके तिवारी प्रदूषण विभाग, राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी एवं संयोजक सुश्री गरिमा श्रीवास्तव रिहर्सल के समय उपस्थित रहे। इन सभी अधिकारियों के मार्गदर्शन में विभिन्न कारखानों से आए बचाव दल द्वारा अग्निशमन में सहयोग प्रदान किया गया।
यातायात पुलिस द्वारा भी रिहर्सल के दौरान कारखाना में मै0 ग्रेजियानो के प्रतिनिधि मनोज त्यागी के सहयोग से स्थिति का सामान्य बनाए रखने में सहयोग प्रदान किया गया। लगभग 51 मिनट बाद सभी के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया और स्थिति सामान्य की घोषणा।


