Top
Begin typing your search above and press return to search.

संचार क्रांति योजना के अंतर्गत मोबाइल टिफिन और आबादी पट्टा दिए गए

छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार की संचार क्रांति योजना के तहत मोबाइल वितरण आबादी पटटा वितरण मुख्यमंत्री मनरेगा टिफिन वितरण का कार्यक्रम संमपन हुआ

संचार क्रांति योजना के अंतर्गत मोबाइल टिफिन और आबादी पट्टा दिए गए
X

खरोरा। छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार की संचार क्रांति योजना के तहत मोबाइल वितरण आबादी पटटा वितरण मुख्यमंत्री मनरेगा टिफिन वितरण का कार्यक्रम संमपन हुआ। मुख्य अतिथि देव जी भाई पटेल विधायक धरसीवॉ अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पाठय पुस्तक निगम विशिष्ट अ नरेंद्र ठाकुर केन्द्रीय जेल सदस्य गिरीश वर्मा भाजपा मंडल अध्यक्ष खरोरा विजजू गुप्ता महामंत्री भाजपा मंडल खरोरा जनपद पंचायत तिल्दा सीईओ पंकज देव नायब तहसीलदार ठाकुर जी खरोरा पंचायत इसपेकटर विजय वर्मा व समस्त सटाप की उपस्थिति सरपंच मति मीना मुरली वर्मा बुडेनी उपसरपंच शीतल वर्मा व समस्त पंच गण बुडेनी सरपंच विजय वर्मा बेलदार सिवनी संतराम वर्मा तुलसी द्रौपती विनोद देवागन केशला जितेन्द्र चंद्राकर असौदा रामकुवर लहरे बिठिया कमल नारायण पांडेय मुरली वर्मा रईस खान दुलेश साहू टेनू वर्मा लछमण धृतलहरे मेहतरू पारधी जनक यदू दिनेश वर्मा सावित्री वर्मा राजेशवरी मानू सुरेखा पुनम नारायण तिवारी राधे लाल मोबाइल 331, आ पटटा 140, टिफिन 236, बुडेनी बेलदार सिवनी 150, तुलसी 120, तिल्दा डीह 96, बिठिया 140 आदि वितरण किया गया है।

रविवार को आरंग विधानसभा के ग्राम पंचायत कोसरंगी में मोबाईल तिहार मनाया गया। उक्त अवसर पर हितग्राहियो को संचार क्रांति योजना के तहत मोबाइल वितरण किया गया तथा मनरेगा मजदूरों को टिफिन बाक्स दिया गया। जिसमें मुख्य अथिति नवीन मारकंडेय विधायक आरंग,अध्यक्षता श्याम नारंग जिलाध्यक्ष अनु. जाति मोर्चा रायपुर ग्रामीण,विशिष्ठ अथिति मोहन साहू भाजपा कोषाध्यक्ष समोदा मंडल,श्रीमती रामेश्वरी साहू सरपंच, के आतिथ्य मे कार्यक्रम संपन्न हुआ उक्त अवसर पर विधायक नवीन मारकंडे द्वारा सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में उपस्थित ग्राम वासियों को बताया वही संचार क्रांति योजना के तहत मोबाइल मिलने पर ग्रामीणो ने हर्ष व्याप्त करते हुए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया ।ईस अवसर पर राजकुमार साहू सरपंच प्रतिनिधि,शोभाराम ध्रुव सचिव,संतोष साहू, तोषण साहू, तिलक साहू,श्रीमती पुन्नी दास पंच,श्रीमती कंचन दास पंच,अमोल बर्मन पंच,श्रीराम साहू,हिरालाल साहू,राजकुमार मांडले, ईश्वरी साहू,भोला यादव ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित हुए।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it