रूद्रपुर में मोबाइल शोरूम से लाखों के मोबाइल चोरी
उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में चोरों ने एक मोबाइल की शोरूम से लाखों रुपये के मोबाइल फोन चोरी कर लिये है।

नैनीताल । उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में चोरों ने एक मोबाइल की शोरूम से लाखों रुपये के मोबाइल फोन चोरी कर लिये है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ऊधमसिंह नगर जिला मुख्यालय के रूद्रपुर में चोरी की यह घटना हुयी है। शहर के काशीपुर बाईपास मार्ग स्थित अग्रसेन चैक पर ढींगरा मोबाइल और कम्प्यूटर के एक शोरूम से चोरो ने लाखों रुपये के मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। बुधवार की रात कर्मचारी और प्रबंधक
शोरूम को बंद करके घर चले गये थे। सुबह जब कर्मचारी शोरूम खोला तो वहां से 600 महंगे मोबाइल गायब थे। धनतेरस से पहले हुयी इस घटना को लेकर व्यापारियों में आक्रोश हैै। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदर जीत सिंह तथा एसपी सिंटी देवेन्द्र पिंचा घटना स्थल पहुंचकर मुआयना किया। पुलिस ने चोरो को पकड़ने के लिये कई टीमें बनायी हैं। शहर के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया है।


