मोबाइल लूट व चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
नोएडा समेत एनसीआर में 100 से ज्यादा लूटए झपटमारी व चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने पर्दाफाश किया है

नोएडा। नोएडा समेत एनसीआर में 100 से ज्यादा लूटए झपटमारी व चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह की महिला सदस्य के साथ 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी व लूटे हुए 26 मोबाइल, एक एलईडी, एक विदेशी चाकू मय हॉलिस्टर, चोरी करने के लिए इस्तेमाल होने वाले उपकरण, आठ हजार कैश, बीड़ी, गुटका, सिगरेट, चाय व कॉफी की पाउच बरामद हुए है।
आरोपी महिला व उसका पति गिरोह की सरगना हैं। एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने बुधवार सुबह एक सूचना के आधार पर ए95 सेक्टर-4 स्थित प्लॉट से चोरी के माल का बंटवारा करते समय गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान दीपक उर्फ विनय पाठक व नेहाए निवासी यू अशोक नगर दिल्ली, प्रशांत चौधरी निवासी हरौला, सैफ अली निवासी केके बिल्डिंग हरौला, ओम निवासी हरौला, विजय कुमार निवासी सेक्टर-2, अर्जुन निवासी हरौला, कुंदन निवासी हरौला के रूप
में हुई।
एसपी सिटी ने बताया कि नेहा दीपक की पत्नी है। नेहा की आड़ में यह सामान चोरी करते थे। जिससे महिला के साथ में होने के चलते उन पर कोई शक न कर सके। आरोपियो ने सेक्टर.5 हरौलाए अट्टा मार्केटए डी ब्लॉक मार्केट सेक्टर.27 इंदिरा मार्केट सेक्टर.27ए ब्रह्मपुत्रा मार्केट सेक्टर.28 व भीड़भाड़ व अन्य इलाकों में लूट और चोरी की दर्जनों वारदात को अंजाम दे चुके है।


