मोबाइल लूटने वाले आरोपी धरे गए
जुआ खेलने के लिए रेलगाड़ियों में यात्रियों से मोबाइल लूटने वाले दो आरोपियों को जीआरपी ने साहिबाबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया

गाजियाबाद। जुआ खेलने के लिए रेलगाड़ियों में यात्रियों से मोबाइल लूटने वाले दो आरोपियों को जीआरपी ने साहिबाबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी यात्रियों से लूटे गए मोबाइल को बेचने के लिए प्लेटफार्म नंबर पांच पर घूम रहे थे। दोनों को जेल भेज दिया गया है। साहिबाबाद जीआरपी प्रभारी ने बताया कि मंगलवार रात को वह रेलवे स्टेशन पर जांच कर रहे थे।
इसी दौरान प्लेटफार्म नंबर पांच पर दो युवक भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिए। पकड़े गए आरोपी महबूब निवासी हापुड़ और आकाश निवासी इटावा हैं।
इनके पास से छह स्मार्टफोन बरामद हुए हैं। पूछताछ में दोनों ने बताया कि जुआ खेलने के लिए वह रेलगाड़ियों में यात्रियों से मोबाइल लूटते थे। इनके निशाने पर एक्सप्रेस रेलगाड़ियां रहती थीं।
आनंद विहार से गाजियाबाद के बीच वारदात को अंजाम देते थे। दोनों पहली बार पुलिस की गिरफ्त में आए हैं।


