मोबाइल लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल, इक्कीस मोबाइल बरामद
बिसरख कोतवाली की पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ के बाद शातिर मोबाइल लुटेरे को गिरफ्तार किया है

ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली की पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ के बाद शातिर मोबाइल लुटेरे को गिरफ्तार किया है। स्नैचर के पास से लूटे हुए 21 मोबाइल फोन, तमंचा, कारतूस व चोरी की अपाचे बाइक बरामद हुई है।
एडीसीपी सेंट्रल जोन राजीव दीक्षित ने बताया कि थाना बिसरख पुलिस को सूचना मिली कि अपाचे बाइक सवार एक बदमाश मोबाइल फोन लूट कर भाग रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने सेक्टर 34 डी ब्लॉक की रोड पर बदमाश को घेर लिया।

पुलिस को देखकर बाइक सवार ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है और वह घायल होकर गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम ऋषभ पुत्र कालू निवासी शिकारपुर जिला बुलंदशहर बताया।
पकड़ा गया आरोपी हाल में सुदामापुरी थाना विजय नगर गाजियाबाद में रह रहा था। इसके पास से तमंचा कारतूस लूटे हुए 21 मोबाइल फोन व चोरी की अपाचे बाइक बरामद हुई है।
पकडा गया बदमाश चोरी की बाइक पर मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम देता था। वह गाजियाबाद से नोएडा क्षेत्र में आकर लूट की वारदात करता था। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


