मोबाइल लूट करने वाला गैंग पुलिस की गिरफ्त में
नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले गैंग को गिरफ्तार किया है

ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले गैंग को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लुटेरों के पास से लूट के दो मोबाइल, दो बाइक, व तीन तमंचे बरामद किए। पकड़े गए लुटेरों से पूछताछ में पता चला कि उन्होनें 19 दिसम्बर में एक छात्र से मोबाइल लूट की घटना की थी।
लुटेरे लूट के मोबाइल के आईएमआई नंबर को तोड़ने के लिए दिल्ली के गफार बाजार में भेज देते थे जिसके कारण मोबाइल की लोकेशन पता नहीं चलती थी। नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने तीन मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि 19 दिसम्बर की सुबह में एक छात्र से एक लाख रुपए की कीमत का आईफोन एक्स को छीन लिया था। पुलिस को मुखबिर की सूचना पर गलगोटिया कॉलेज के सामने पुलिस जांच के दौरान एक बाइक पर सवार तीन लोगों को रोका गया।
पुलिस ने तीनों के पास से छीना हुआ मोबाइल बरामद किया। पकड़े गए लोगो की पहचान इमलिया गांव निवासी सिकन्दर, प्रमोद व जारचा गांव निवासी सोबिन्दर के रूप में हुई है। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि तीनों मोबाइल लूट गैंग के सदस्य है और दिल्ली एनसीआर में मोबाइल लूट और बाइक चोरी करने वाले की घटना को अंजाम देने की बात कबूल की है। तीनों ने बताया कि हम लोग लूट के मोबाइल के आईएमआई नंबर को तोड़ने के लिए दिल्ली के गफार बाजार में ले जाकर तुडवा देते हैं।
जिसके कारण पुलिस भी मोबाइल की लोकेशन का पता ना लगा सके और आसानी से मोबाइल बरामद ना हो सके। पुलिस ने तीनों के पास से लूट के दो मोबाइल, दो बाइक और तीन तमंचे बरामद किए है।
पुलिस ने तीनों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
क्षेत्राधिकारी प्रथम अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़े गए तीनों ने 19 दिसम्बर की सुबह में छात्र से मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसके बाद पुलिस घटना के खुलासे में लग गई थी। तीनों ने मोबाइल लूट और बाइक चोरी करने की बात कबूली है तीनों को जेल भेजा गया है।


