तीन स्थानों पर झपटे मोबाइल फोन
शहर में अब मोबाइल फोन झपटमार सक्रिय हो रहे हैं। झपटमारों ने थाना सेंट्रल इलाके से मोबाइल फोन छीनने की तीन घटनाओं को अंजाम दिया।
फरीदाबाद। शहर में अब मोबाइल फोन झपटमार सक्रिय हो रहे हैं। झपटमारों ने थाना सेंट्रल इलाके से मोबाइल फोन छीनने की तीन घटनाओं को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। मुजेसर बस्ती के रहने वाले रामहरी ने पुलिस को बताया कि वह 17 फरवरी को सेक्टर-12 लघु सचिवालय जा रहे थे।
सचिवालय के बाहर सड़क पर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए झपटमारों ने उनके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया। नंगला एन्क्लेव निवासी भारती ने पुलिस को बताया कि 14 फरवरी को वह सेक्टर-15ए गए थे। जहां पर मोटरसाइकिल पर सवार होकर बदमाश उनके हाथ से मोबाइल फोन छीनकर ले गए।
तीसरी घटना प्रांजल कांसल के साथ घटी। अशोका एन्क्लेव सेक्टर-35 में रहने वाले प्रांजल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह शनिवार को अपने घर के सामने खड़े थे, तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए झपटमार उनसे मोबाइल फोन छीनकर ले गए।


